international trade fair: व्यापार मेले में दिखेगी दिल्ली पवेलियन के सबसे ज्यादा केयर करने वाले शहर के रूप में झलक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1423888

international trade fair: व्यापार मेले में दिखेगी दिल्ली पवेलियन के सबसे ज्यादा केयर करने वाले शहर के रूप में झलक

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के दिल्ली पवेलियन में दिखेगी दिल्ली की सभी के केयर करने वाले शहर के रूप में झलक. इस बार पर्यटकों को दिखेगी केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी, ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म, महंगाई कम करने, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों की झलक. 

international trade fair: व्यापार मेले में दिखेगी दिल्ली पवेलियन के सबसे ज्यादा केयर करने वाले शहर के रूप में झलक

तरुण कुमार/नई दिल्लीः दिल्ली के प्रगति मैदान में इस साल आयोजित हो रहे 41वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में केजरीवाल सरकार के पवेलियन में दिल्ली की सभी के केयर करने वाले शहर के रूप में झलक दिखेगी. दिल्ली पवेलियन के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी, ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म, महंगाई कम कर जनता को राहत देने, व्यापार को बढ़ावा देने सहित जनता की बेहतरी के लिए किए जा रहे सरकार के तमाम प्रयासों की झलक मिलेगी. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारीयों के साथ बैठक कर इसकी तैयारियों का जायजा लिया.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश की प्रगति में शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजानिक परिवहन, इंडस्ट्री, एनवायरनमेंट आदि के माध्यम से नया अध्याय लिख रही है| दिल्ली में बहुत से नए प्रयोग हुए है, देश में टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट आदि के क्षेत्र में जो भविष्य में होगा दिल्ली में वो आज ही हो रहा है| और इस बार इस सबकी झलक ट्रेड फेयर में दिल्ली के पवेलियन में देखने को मिलेगी और भविष्य के भारत की झलक देखने को मिलेगी| उन्होंने कहा कि दिल्ली पवेलियन में इस बार यह बखूबी प्रदर्शित होगा कि कैसे दिल्ली सभी की केयर करने वाला शहर है.

कैसा होगा इस बार केजरीवाल सरकार का दिल्ली पवेलियन

इस साल केजरीवाल सरकार की ई-व्हीकल पॉलिसी सुपरहिट रही है. सरकार ने सार्वजानिक परिवहन में भी ई-बसों के बेड़ों को शामिल कर इसे गति दी है. इसलिए इस बार दिल्ली पवेलियन का डिजाइन केजरीवाल सरकार के ई-बसों के डिजाइन पर आधारित होगा. इसकी के साथ ही पवेलियन के अंदर मौजूद स्टालों के डिजाइन में दिल्ली के समृद्ध संस्कृति व इतिहास की झलक भी देखने को मिलेगी. पवेलियन में दिखाया जायेगा कि कैसे दिल्ली में हुए रोड, फ्लाईओवर, ब्रिज व अन्य बहुत से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ने दिल्ली को ग्लोबल मैप पर प्रदर्शित किया है और देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों से भी लोग दिल्ली की ओर आकर्षित हो रहे है.

ट्रेड फेयर में यह भी दिखाया जायेगा कि कैसे दिल्ली यहाँ आने वाले लोगों की परवाह करती है और उन्हें शानदार शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाती है. दिल्ली के एजुकेशन मॉडल में पिछले कुछ सालों में शानदार बदलाव आये है. चाहे वो स्कूलों व शैक्षणिक संस्थाओं का इंफ्रास्ट्रक्चर हो, फ्लैगशिप करिकुलम हो या फिर कम्युनिटी को स्कूलों से जोड़ना इन सभी प्रयासों को पुरे विश्व में सराहा जा रहा है. ट्रेड फेयर में इसे भी प्रदर्शित किया जायेगा.

दिल्ली के पब्लिक हेल्थ सेक्टर में मोहल्ला क्लिनिक के अनूठे मॉडल ने दिल्ली के लाखों नागरिकों को शानदार स्वास्थ्य सुविधाएं दी है. मेले में मोहल्ला क्लिनिक के मॉडल को भी प्रदर्शित किया जायेगा. केजरीवाल सरकार ने ई-फिल्म पॉलिसी, दिल्ली के बाजारों के पुनरुत्थान के साथ-साथ रोजगार को बढ़ाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण कदम उठाये है. ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों को इनसे रूबरू होने का मौका मिलेगा. मेले में दिल्ली संस्कृति, विरासत और यहां की एतिहासिक इमारतों को भी प्रदर्शित किया जायेगा. साथ ही यहां लोगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न सेल्फी पॉइंट्स भी बनाये जायेंगे.