IPL 2023 Winner: आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
IPL 2023 Winner Price Money: IPL 2023 आईपीएल का 16वां सीजन है. आईपीएल के पहले सीजन में जितने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि रनरअप टीम को 2.4 करोड़ की राशि दी गई थी.
IPL 2023 Winner Price Money: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के साथ ही चेन्नई 10 दसवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं अगर गुजरात की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस के लिए ये उनका दूसरा सीजन है. इस मुकाबले में अगर गुजरात की टीम को जीत मिलती है तो गुजरात लगातार दूसरी बार खिताब की विजेता बन जाएगी, लेकिन क्या आपको पता है कि इस मैच को जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है. वहीं मैच में रनरअप रहने वाली टीम अपने घर क्या लेकर जाएगी. आइये जानते हैं.
किस टीम मिलेंगे 20 करोड़ रुपये
आईपीएल 2023 की खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है. इसके अलावा रनरअप टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही तीन नंबर की मुंबई की टीम को 7 करोड़ रुपये. वहीं चार नंबर पर काबिज लखनऊ की टीम को 6.5 करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Final: शुरू हुआ GT VS CSK का फाइनल मुकाबला, किसके सर सजेगा ताज
पहले सीजन में मिले थे इतने करोड़
बता दें, IPL 2023 आईपीएल का 16वां सीजन है. आईपीएल के पहले सीजन में जितने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि रनरअप टीम को 2.4 करोड़ की राशि दी गई थी.
पर्पल और ऑरेंज कैप होल्डर को मिलेंगे इतने पैसे
इसके साथ ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप होल्डर) और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले (पर्पल कैप होल्डर) प्लेयर को 15 लाख की प्राइज मनी मिलेगी.
इन प्लेयर्स को मिलेंगे इतने पैसे
इन सारे अवार्ड्स के बाद भी आईपीएल के समुंद्र में बाकी प्लेयर्से के भी काफी कुछ बचा है. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 20 लाख, जबकि मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले प्लेयर को 12 लाख की प्राइज मनी मिलने वाली है. इसके साथ ही पॉवर प्लेयर ऑफ द सीजन, गेम चेंजर ऑफ द सीजन और सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के प्लेयर को 12 से 15 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है.