IRCTC Leh Ladakh Package: कम पैसों में करें लेह-लद्दाख की सैर, जानें पूरी डिटेल
अगर आप अपने दोस्तों, परिजनों या फिर अकेले कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप लेह-लद्दाख की सैर करने जा सकते हो. लेह ऐसी जगह है जहां आप खूब एजॉय कर सकेंगे.
Best Tour Package : अगर आप अपने दोस्तों, परिजनों या फिर अकेले कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप लेह-लद्दाख की सैर करने जा सकते हो. लेह ऐसी जगह है जहां आप खूब एजॉय कर सकेंगे. Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने अपने यात्रियों के लिए लेह-लद्दाख का एक शानदार टूर पैकेज लेकर लाया है. इसके जरिए अगर आप घूमने का प्लान करेंगे तो, आपको होटल में रहने खाने, घूमने, फ्लाइट के ट्रेवल के अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी.
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
इस पैकेज की शुरूआत दिल्ली से होगी. इसके जरिए बुकिंग करनेleh वाले यात्रियों को फ्लाइट से लेह लेकर जाया जाएगा. इस पैकेज में आपको शाम घाटी, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग घूमने का मौका मिलेगा. बता दें कि IRCTC का यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है.
IRCTC के पैकेज की डिटेल
पैकेज का नाम- Discover Ladakh With IRCTC EX delhi
डेस्टिनेशन- लेह, शाम घाटी, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग लेक
पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डिपार्चर डेट-29 अगस्त, 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24 और 26 सितम्बर
कितना होगा खर्च
एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति यात्री- 38,900 रुपये
दो व्यक्तियों के साथ ठहनरने पर प्रति यात्री- 33,700 रुपये
तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर प्रति यात्री- 32,960 रुपये
इस यात्रा की बुकिंग IRCTC कार्यालय और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर कर सकते हैं.