ISRO Job Recruitment 2023: ISRO में नौकरी करने का है सपना तो 31 दिसंबर तक कर सकते हैं Apply, जानें पूरी डिटेल
ISRO Job Recruitment 2023: अगर आप भी देश के लिए कुछ करने का मौका तलाश रहे हैं, तो ISRO आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. युवा इस वैकेंसी पर अप्लाई कर सकते हैं. वैकेंसी को लेकर वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी दी गई है.
ISRO Job Recruitment 2023: अगर आप इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) से जुड़ना का मौका तलाश रहे हैं तो ये सुनहरा मौका आपके लिए. कुछ दिनों पहले ही ISRO ने टेक्नीशियन बी पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. अगर आप भी देश के लिए कुछ करने का मौका तलाश रहे हैं. तो आपको ISRO से जुड़ने का मौका मिल रहा है. युवा इस वैकेंसी पर अप्लाई कर सकते हैं. ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. वैकेंसी को लेकर वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी दी गई है.
जॉब वैकेंसी की डिटेल
इसरो की भर्ती के लिए टेक्नीशियन B पदों को भरा जाएगा. कुल मिलाकर 54 पदों पर भर्ती होगी. इनमें से सामान्य के लिए 27, OBC के लिए 14, SC के लिए 6, ST के लिए 2 और EWS के लिए 5 वैकेंसी हैं.
आवेदन की अंतिम तारीख
भर्ती की प्रक्रिया 9 दिसंबर, 2023 से शुरू हो चुकी है और 31 दिसंबर तक युवा इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Delhi News: विज्ञान, चंद्रमा और स्पेस की फ्री में करनी है पढ़ाई, ISRO ने लॉन्च किया प्रोग्राम, करें रजिस्टर
अप्लाई करने वालों की योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं पास और ITI पास का सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी है.
उम्र सीमा
जॉब के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. लेकिन, रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फीस भी जाएगी. इसकी जानकारी आपको वेबसाइट पर दी गई है.
सिलेक्शन प्रोसेस
इसके लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट देना होगा.
सैलरी
इस भर्ती में पास होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के अनुसार सैलरी दी जाएगी. 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.