Jangpura Delhi MCD Chunav Winner 2022 जंगपुरा में कौन-कौन जीतेगा वार्डों की जंग
Advertisement

Jangpura Delhi MCD Chunav Winner 2022 जंगपुरा में कौन-कौन जीतेगा वार्डों की जंग

Jangpura Nagar Delhi MCD Chunav Result 2022 जंगपुरा विधासभा सीट से आम आदमी पार्टी से प्रवीण कुमार विधायक हैं. जबकि साल 2017 के नगर निगम चुनाव में दरियागंज और सिद्धार्थ नगर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. वहीं लाजपत नगर वार्ड से बीजेपी ने जीत का स्वाद चखा था.

जंगपुरा विधानसभा के अंतर्गत दरियागंज, सिद्धार्थनगर और लाजपत नगर वार्ड आते हैं

नई दिल्ली: Jangpura Nagar Delhi MCD Chunav  2022 दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग शुरू हो गई है. एग्जिट पोल के हिसाब से आम आदमी पार्टी MCD में सरकार बनाती हुई दिख रही है. वहीं शुरुआती रुझानों में भाजपा और AAP में कांटे की टक्कर दिख रही है. जंगपुरा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार विधायक हैं.

जंगपुरा विधान सभा के अंतर्गत कुल तीन वार्ड आते है. दरियागंज- 142 (स) सिद्धार्थ नगर-143 (म) लाजपत नगर- 144 (स) वार्ड जंगपुरा विधान सभा के ही तीन वार्ड हैं. जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार साल 2020 में विधायक चुने गए थे. जंगपुरा में कुल 150049 लोग रहते हैं जिसमें कि 26570 लोग SC समुदाय से संबंध रखते हैं. 

दिल्ली निकाय चुनावों में जहां एक ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है वहीं चुनाव प्रचार अब थम चुके हैं. चुनावी सभाओं के माध्यम से अब पार्टियां एक दूसरे पर हमला कर रही हैं. खैर जनता 4 तारीख के लिए पूरी तरह से तैयार है अब देखने वाली बात तो ये होगी की 7 दिसम्बर को किसके हाथों में आती है दिल्ली नगर निगम की कमान. 

जंगपुरा विधानसभा सीट के वार्डों से ये हैं इस बार के प्रत्याशी ( Jangpura Vidhansabha Seat Delhi MCD Election 2022 Result)

पार्टी/वार्ड दरियागंज- 142 (स) सिद्धार्थ नगर-143 (म) लाजपत नगर- 144 (स)
AAP  सारिका चौधरी  नीतू खटाना  सुभाष मलहोत्रा
BJP  ललित भांमरी  सोनाली वशिष्ठ चौधरी  अर्जुन पाल सिंह मारवाह
Congress  फरहाद सूरी  दर्शना  पर्चा रद्द
Independent  -  -  तरनदीप सिंह 
 

साल 2017 में ये प्रत्याशी चुने गए थे.
दरियागंज (Dariyaganj Ward Result)
आबादी- 49571, एससी- 7941
निवर्तमान पार्षद- यास्मीन किदवई, कांग्रेस (साल 2017 में जीती)

सिद्धार्थ नगर (Siddarth Nagar Ward Result)
आबादी- 42269, एससी- 10758
निवर्तमान पार्षद- दर्शना, कांग्रेस (साल 2017 में जीती)

लाजपत नगर- 144 (Lajpat Nagar Ward Result)
आबादी- 57849, एससी- 7871
निवर्तमान पार्षद- सुनील सहदेव, बीजेपी (साल 2017 में जीते)

किन दलों के कितने उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
चुनाव आयोग की वेबसाईट के मुताबिक, कुल 250 वार्ड के लिए कुल 1349 उम्मीदवार जीत दर्ज करने हेतु चुनावी मैदान में हैं. इस बार कुल 709 महिला उम्मीदवार हैं, तो वहीं कुल 640 पुरुष उम्मीदवार हैं. कुल उम्मीदवार का 28.5 फीसदी यानी कुल 384 उम्मीदवार इंडिपेंडेंट हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कुल 250 तो कांग्रेस के कुल 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी के कुल 132 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

इन सबके अलावा 12 अन्य राजनीतिक दलों ने भी अपने उम्मीदवार उतारें हैं. इनमें बसपा, सपा, सीपीआई, सीपीआई (एम), एनसीपी, आऱएलडी, एआईएआईएम, इनेलो, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), इंडियन युनियन मुस्लिम लीग, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. कुल 60 से अधिक वार्ड ऐसे हैं, जहां सात से तेरह उम्मीदवार मैदान में हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने चंद्रशेखर आजाद रावन की पार्टी आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. एआईएआईएम ने कुल 15 उम्मीदवार उतारे हैं.

दिल्ली MCD Election की और खबरों के लिए यहां Tap करें

अपने वार्ड के उम्मीदवारों का नाम जानने के लिए यहां Tap करें

Trending news