Riddle Test: वो कौन है, जो मरने के बाद भी आपके साथ रहता है?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2470128

Riddle Test: वो कौन है, जो मरने के बाद भी आपके साथ रहता है?

Riddle Test: आज हम आपके लिए काफी मजेदार और काफी जरूरी पहेलियां (Riddle Questions) और उनके जवाब (Riddle Questions with Answer) लेकर आए हैं. ये पहेलियां आपको गुदगुदाएंगीं और साथ ही साथ आपका ज्ञान भी बढ़ाएंगीं. इनमें से कुछ ऐसे सवाल भी हैं, जिनसे आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ाने का काम करेंगीं.

which thing stay with you even after your death

Riddle Test with Answer: हम सबको पहेलियां बूझना काफी ज्यादा पसंद होता है. तभी तो हम अखबार हो या मोबाइल पहेलियों को सॉल्व करना काफी पसंद करते हैं. पहले ये सिर्फ मनोरंजन का साधन हुआ करती थीं, लेकिन आज के समय में इन्हें कई अहम परीक्षाओं में भी पूछा जाता है. इसलिए, आज हम आपके लिए कुछ ऐसी पहेलियां लेकर आए हैं, जिन्हें सुनकर दादी-नानी के किस्से तो याद आएंगे ही. साथ ही साथ ये आपका ज्ञानवर्धन भी करेंगी.

पहेली: ऐसा क्या है जो खाने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन खाया नहीं जाता?
जवाब: प्लेट. जी हां, प्लेट को खाने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन उसे कभी खाया नहीं जाता.

पहेली: वो कौन है जो बिना पंख के उड़ती है, बिना पैर के चलती है?
जवाब: हवा, जी हां हवा का कोई पंख नहीं होता न ही कोई पैर होता है.

पहेली: ऐसा क्या है, जो पानी में गिरने पर भी गीला नहीं होता?
जवाब: परछाई, जी हां. परछाई पानी में भी गिरने पर भी गीला नहीं होता.

पहेली: वह कौन है, जो साल में एक ही बार आता है?
जवाब: जन्मदिन. जी हां, जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार ही आता है.

पहेली: बिना कान के सुनता है और बिना जुबान के बोलता है, बताओ उसका नाम.
जवाब: इसका जवाब है फोन. जी हां, फोन बिना कान के सुनता है, बिना जुबान के बोलता भी है.

पहेली: वो कौन है, जो बिना बुलाए हर महीने आता है?
जवाब: बिजली का बिल. जी हां, बिजली का बिल हर महीने आ जाता है!

 ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो कौन है, जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती?

पहेली: वह कौन सी चीज है, जो हमेशा आगे बढ़ती है, पर कभी पीछे नहीं जाती?
जवाब: समय. जी हां, समय हमेशा आगे ही बढ़ता है कभी भी पीछे नहीं जाता.

पहेली: ऐसा कौन है, जो दिन में सोता है और रात में जागता है?
जवाब: चांद. जी हां, चांद दिन में छिप जाता है और रात में निकलता है.

पहेली: वो कौन है, जो मरने के बाद भी आपके साथ रहती है?  
जवाब: आपका नाम. जी हां, आपका नाम मरने के बाद भी आपके साथ रहता है.

Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.

Trending news