हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, पुलिसकर्मी ने मारा मीडिया के कैमरे पर हाथ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1577867

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, पुलिसकर्मी ने मारा मीडिया के कैमरे पर हाथ

हरियाणा में एक बार फिर से पुलिस का असंवेदनशील चेहरा सामने आया है. दरअसल ईटेंशन तारों की चपेट में आए एक मजदूर की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने उसके शव को हाथ तक नहीं लगाया.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, पुलिसकर्मी ने मारा मीडिया के कैमरे पर हाथ

जगदीप जाखड़/झज्जर: बहादुरगढ़ में एक बार फिर से पुलिस का असंवेदनशील चेहरा सामने आया है. यहां हाईटेंशन तारों की चपेट में आए एक मजदूर के शव को पुलिस ने अस्पताल ले जाने के लिए हाथ तक नहीं लगाया और न ही एंबुलेंस बुलाई. इतना ही नहीं मृतक मजदूर के परिजन स्वयं शव को ऑटो रिक्शा में डालकर अस्पताल लेकर गए. वहीं घटना की कवरेज कर रहे कैमरा पर्सन के कैमरे पर भी पुलिस कर्मचारी ने हाथ मारा और उसे घटना की कवरेज करने से रोका गया. दरअसल स्थानीय लोग मृतक के शव को ऑटो में ले जाने पर आपत्ति जता रहे थे. वहीं इस घटना की रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे कैमरा पर्सन अपना काम कर रहे थे, जिससे पुलिसकर्मी एकदम से अपना आपा खो बैठे और कैमरा पर्सन के कैमरे तक को हाथ मारकर बंद करा दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति, Delhi Jal Board ने ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल बहादुरगढ़ में बिजली की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर शहर के लाइनपार क्षेत्र में स्थित अंबेडकर भवन के पास एक घर की छत पर काम करने के लिए गया था. जब वह छत पर काम कर रहा था तो हाईटेंशन तारों के पास से गुजरने लगा तभी तारों की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के रहने वाले 22 वर्षीय लक्ष्मण के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन यहां पुलिस का अलग ही रूप देखने को मिला. पुलिस ने शव को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक मंगाना उचित नहीं समझा और न ही शव को हाथ तक लगाया. बल्कि मृतक के परिजनों को ही शव को अस्पताल ले जाने के लिए ऑटो बुलाना पड़ा, जिस पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई. मामला कैमरे में कैद होने से कहीं पुलिस की किकिरी न हो जाए, इसलिए पुलिस कर्मी अपना आपा खो बैठे. पुलिसकर्मी एकदम से ऑटो से उतरकर सीधे कैमरा पर्सन के कैमरे पर लपक पड़े और उसे बंद करा दिया.

वहीं घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. लोगों ने इस घटना को स्थानीय नेताओं और अधिकारियों की गलती बताया है. लोगों का कहना है कि वह पिछले लंबे समय से घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन तारों को हटाने की मांग कर रहे हैं. वे बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक राजेंद्र जून, पूर्व विधायक नरेश कौशिक और मौजूदा नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी, पूर्व चेयरपर्सन शीला राठी से मिलकर इन तारों को हटाने की मांग कर चुके हैं. लेकिन न तो नेता और न ही अधिकारियों ने इस ओर कभी ध्यान दिया, जिसका खामियाजा यहां के आम लोगों को अपनी जान देकर उठाना पड़ रहा है.

हर साल बहुत से लोग इन तारों की चपेट में आकर अपनी जान गवां रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. घटना के प्रति असंवेदन पुलिस अब मामले की किस तरह से जांच करती है यह देखने वाली बात होगी या फिर से एक गरीब मजदूर की मौत अन्य लोगों की तरह फाइलों में दबकर तो नहीं रह जाएगी.