Jind: खाप महासम्मेलन में 8 मुद्दों पर रखे प्रस्ताव, कोर्ट में शादी के समय माता-पिता की उपस्थिति अनिवार्य करने की उठी मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1636880

Jind: खाप महासम्मेलन में 8 मुद्दों पर रखे प्रस्ताव, कोर्ट में शादी के समय माता-पिता की उपस्थिति अनिवार्य करने की उठी मांग

जींद के कंडेला गांव के ऐतिहासिक चबूतरे पर आज भारतीय खाप महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राज्यस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश राज्यों से खाप नेता पहुंचे. इस महासम्मेलन का आयोजन कंडेला खाप द्वारा किया जा रहा हैं. इस सम्मेलन में कई अहम फैसले लिए गए.

Jind: खाप महासम्मेलन में 8 मुद्दों पर रखे प्रस्ताव, कोर्ट में शादी के समय माता-पिता की उपस्थिति अनिवार्य करने की उठी मांग

जींद: जींद के कंडेला गांव के ऐतिहासिक चबूतरे पर आज भारतीय खाप महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राज्यस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश राज्यों से खाप नेता पहुंचे. इस महासम्मेलन का आयोजन कंडेला खाप द्वारा किया जा रहा हैं. इस सम्मेलन में कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही फैसलों को अमल में लाने के लिए गांव स्तर पर कमेटी बनाई जाने का भी ऐलान किया गया. 

जींद में भारतीय खाप महासम्मेलन का आयोजित हुआ. जहां कंडेला गांव के ऐतिहासिक चबूतरे पर सैकड़ो की संख्या में खाप प्रधान पहुंचे, जिन्होंने मिलकर सामाजिक मुद्दों पर 8 प्रस्ताव रखें गए. इस सम्मेलन के दौरान ओम प्रकाश कंडेला प्रधान कंडेला खाप और 
 रणधीर रेढू लीगल चैयरमेन कंडेला खाप समेत कई मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें: 12वीं की किताबों से Mughal History हटाने पर सूफी इस्लामिक बोर्ड ने जताई नाराजगी, कहा- ये सररकार को बदनाम करने की साजिश

 

1. शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए समाज और सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. सरकार ने स्कूलों की संख्या बढ़ानी चाहिए न कि उनको मर्ज करके संख्या कम करनी चाहिए. गांव के प्रत्येक स्कूल में खेल का मैदान होना चाहिए और बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण देना अनिवार्य किया जाए.
2. सामाजिक कुरीतियों पर पाबंदी लगाने पर ठोस कदम उठाना चाहिए. जैसे नशा खोरी, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, शादी में फायरिंग, अंधविश्वास, डीजे आदि.
3. शोक सभा एक सप्ताह की करने बारे विचार किया जाए.
4. खापों के अस्तित्व को मजबूत करने के लिए एक कमेटी बनाई जाए. शिष्ट मण्डल का गठन करने के लिए विचार किया जाए.
5. खाप प्रधान राजनीति में प्रवेश करता है तो उन्होंने के पद से त्याग पत्र देना चाहिए.
6. किसी भी खाप सम्मेलन या अन्य किसी खाप समारोह की सूचना फोन द्वारा या whatsapp के माध्यम से देने के लिए विचार किया जाए.
7. सरकार ने हिन्दू मेरिज एक्ट कानून में संसोधन करना चाहिए. कोर्ट मैरिज के समय बच्चों के माता-पिता की सहमति और उपस्थिति अनिवार्य करनी चाहिए. माता-पिता की सहमति के बिना सरकार कोर्ट में बच्चों की शादी पर रोक लगानी चाहिए.
8. आजाद हिन्द फौज में हमारे गुमनाम जिनका पता भी नहीं है और सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सरकार द्वारा शहीदी का दर्जा दिया जाना चाहिए. गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का रिकॉर्ड उनके परिवारों को देना न्याहिए.