Jind News: जींद जिले के नरवाना दबलैन रोड पर करोड़ों रुपये खर्च करके रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, लेकिन काम कछुआ चाल से होने के कारण आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई. काम धंधा ठप्प हो गया है, जिसके चलते ओल्ड कोर्ट रोड दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने सरकार व ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया व चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही पुल शुरु नहीं हुआ तो दुकानदार धरने पर बैठ जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह मामला जींद के नरवाना का है जहां 5 साल से रेलवे ओवरब्रिज न बनने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए आए दिन मौत का सफर तय करना पड़ता है. किसी दिन बड़ा हादसा हो गया तो कौन होगा मौत का जिम्मेदार? हरियाणा के सीएम मनोहर लाल द्वारा 5 साल पहले नरवाना दबलैन रोड पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण काम आज भी अधर में लटका हुआ है.


ये भी पढ़ेंः ED Notice to Arvind Kejriwal: आज भी ED दफ्तर नहीं जाएंगे केजरीवाल, भेजा नोटिस, कहा- ठीक चुनाव के पहले ही नोटिस क्यों?


यह पुल 20 गांवों को सब्जी मंडी, कपास मंडी, अनाजमंडी व शहर को जोड़ेगा, लेकिन काम कछुआ गति से चलने के कारण दुकानदारों का कामधंधा ठप्प हो गया है. मजबूरी वश कुछ दुकानदार दुकान छोड़कर पलायन कर गए हैं. छोटे- छोटे स्कूल के बच्चे मौत का सफर रेलवे लाइन पार करके स्कूल जाते है. कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यह अधर में लटका रेलवे ओवरब्रिज शहर को दबलैन, फरेन, समेन, टोहाना आदि 20 गांवों को जोड़ेगा.


ढाणी व शहर के बीच निर्माणाधिन पुल स्कूल, कॉलेज, बैंक सिटी थाना को जोड़ता है. स्कूल जाने वाली छोटी बच्ची ने बताया कि पुल न होने के कारण रेलवे लाइन पार करके स्कूल जाना पड़ता है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.  महिलाओं ने बताया कि हमारा घर ढाणी में है. बीच में रेलवे लाइन पड़ती है. बच्चों का स्कूल दूसरी तरफ है, रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है. हमारी मांग है पुल जल्दी बनाया जाए.


दुकानदारों ने बताया कि 2019 में शुरू हुआ था. आज तक पूरा नही हुआ, बहुत लोगों को परेशानी है. काम ठप्प हो गया. दुकानदार दुकान छोड़कर पलायन कर रहे है. यह एक आदमी की समस्या नहीं है पूरी जनता की समस्या है. नरवाना वासियों को इस समस्या से जल्दी से जल्दी निजात मिलनी चाहिए.


(इनपुटः गुलशन चावला)