Kaithal में हुई संदीप सिंह के खिलाफ महापंचायत, मंत्री की जिले में एंट्री हुई बैन- सोनिया दूहन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1577986

Kaithal में हुई संदीप सिंह के खिलाफ महापंचायत, मंत्री की जिले में एंट्री हुई बैन- सोनिया दूहन

मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में मंत्री के विरोध में आज कैथल के हुड्डा सेक्टर 18 में एक महापंचायत का आयोजन हो रहा हैं. जिसमें जिलेभर से खापों के प्रतिनिधि और किसान यूनियन के प्रतिनिधि और महिला संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की.

Kaithal में हुई संदीप सिंह के खिलाफ महापंचायत, मंत्री की जिले में एंट्री हुई बैन- सोनिया दूहन

कैथल: मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में मंत्री के विरोध में आज कैथल के हुड्डा सेक्टर 18 में एक महापंचायत का आयोजन हो रहा हैं. जिसमें जिलेभर से खापों के प्रतिनिधि और किसान यूनियन के प्रतिनिधि और महिला संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. इस महापंचायत का आयोजन सोनिया दूहन द्वारा किया गया. 

सभी मेरा साथ दे रहे हैं- सोनिया दूहन
इस मामले में सोनिया दूहन ने कहा कि जो हमने कहा कि महिला होने के नाते पीड़ित महिला कोच का दर्द समझती हूं और पीड़ित की आवाज को उठा रही हूं क्योंकि किसी को तो आवाज उठानी ही होगी. नहीं तो इसी तरह महिलाओं का शोषण होता रहेगा. इसके लिए मैं पिछले 212 दिनों से हर गांव और चौपाल पर गई खापों के प्रतिनिधियों से मिली सभी ने मुझे अपना समर्थन दिया है और सभी चाहते हैं कि मंत्री संदीप सिंह पर कड़ी कार्रवाई हो और उन्हें पद से बर्खास्त किया जाए. इसके लिए यह महापंचायत का आयोजन हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर बोले OP धनखड़, कहा- देश के विरोधियों के साथ खड़ी कांग्रेस

कैथल में मंत्री संदीप सिंह की एंट्री पर लगा बैन- सोनिया
कैथल में हुई महापंचायत में कहा तय किया गया कि आज के बाद जिला में मंत्री की एंट्री को बैन किया जाता है और मंत्री को कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें अपनी लड़ाई सड़कों पर ही न लड़नी पड़े इस तरह महापंचायत में पूरे हरियाणा में होंगे और जब तक न्याय नहीं मिलेगा मंत्री का विरोध जारी रहेगा. 

Input: विपिन शर्मा 

Trending news