Kalyan Banerjee On Mimicry: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. मामले में TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने अपनी सफाई में कहा कि मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दोनों सदनों से विपक्षी सांसदों के निलंबन से विपक्ष ने सदन के परिसर में हंगामा किया. इस दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी थी, जिस पर सियासत गर्मा गई है. TMC सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर विवादों में घिर गए हैं. वहीं उन्होंने आज यानी बुधवार को सफाई दी है. 


ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: नकली नोट बनाने वाले सिंडिकेट का पर्दाफाश, जाली करेंसी के साथ 2 गिरफ्तार


 


बनर्जी ने कहा कि मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था. धनखड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है. मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं. 


खाप पंचायत पालम ने दी चेतावनी
वहीं उपराष्ट्रपति पर हुई मिमक्री पर भाजपा ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को आड़े हाथों लिया है. TMC सांसद कल्याण बनर्जी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करना अब उन्हें महंगा पड़ सकता है. देश की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम 360 से जुड़े जाट समुदाय के लोगों ने इस मामले में खुद का अपमान बताते हुए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. पालम खाप से जुड़े लोगों ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी से उपराष्ट्रपति और देश के लोगों से माफीनामे की मांग की है. वहीं ऐसा न करने पर खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने टीएमसी के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है.


भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समर्थन में जाट समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया. महिपालपुर के खाप प्रधान जगदीप सहरावत कहते हैं. यह सिर्फ देश के उपराष्ट्रपति का ही नहीं, बल्कि सभी किसानों का अपमान है. विपक्षी नेताओं का यह व्यवहार बिल्कुल असंसदीय है. हम उन सभी से माफी की मांग करते हैं ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो. हमें उम्मीद है कि यह विरोध क्रांति का रूप नहीं लेगा.