हिंदी भाषा को लेकर Kamal Haasan का विवादित बयान, बोले- हिंदी को दूसरों पर थोपना मूर्खता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1502427

हिंदी भाषा को लेकर Kamal Haasan का विवादित बयान, बोले- हिंदी को दूसरों पर थोपना मूर्खता

एक्टर कमल हासन ने हिंदी भाषा को लेकर विवादित बयान दिया है. दरअसल, कमल हासन ने ये बयान केरल (Kerala) से सीपीआई-एम (CPI-M) के सांसद जॉन ब्रिटॉस (John Brittas) के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिया है. जानें क्या है पूरा मामला...

हिंदी भाषा को लेकर Kamal Haasan का विवादित बयान, बोले- हिंदी को दूसरों पर थोपना मूर्खता

Kamal Haasan: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. साउथ सिनेमा के साथ-साथ वो हिंदी सिनेमा में भी अपनी धाक जमा चुके हैं. कमल हासन एक बेहतर अभिनेता होने के साथ-साथ निर्देशक, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर भी हैं. इन दिनों हिंदी को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है.

इस बीच एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) ने हिंदी भाषा को लेकर विवादित बयान दिया है. कमल ने कहा है कि हिंदी को दूसरों पर थोपना मूर्खता है. हिंदी को थोपने का विरोध करेंगे. हिंदी थोपने की नापाक मंशा बर्बाद कर देगी. दरअसल, कमल हासन ने ये बयान केरल (Kerala) से सीपीआई-एम (CPI-M) के सांसद जॉन ब्रिटॉस (John Brittas) के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिया है.

हिंदी पर सीपीआई-एम ने कसा तंज

बीते रविवार को सीपीआई-एम के सांसद जॉन ब्रिटॉस ने अपना वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि इस देश को हिंदी को थोपने की नापाक मंशा बर्बाद कर डालेगी. अगर सुंदर पिचाई आईआईटी की परीक्षा हिंदी में देते तो क्या Google के शीर्ष पर होते? उसी का जवाब देते हुए कमल ने लिखा कि उसी को केरल दर्शाता है और यह एक कहावत आधे भारत के लिए है. सावधान, पोंगल आ रहा है. ओह! माफ कीजिए 'जागते रहो' आपकी समझ के लिए.

भारत जोड़ो यात्रा में कमल ने लिया हिस्सा

आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी, इस दौरान कमल हासन ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया था. इतना ही नहीं, लाल किले पर हुई जनसभा में कमल हासन ने लोगों को संबोधित करते हुए हिंदी या इंग्लिश में नहीं बल्कि तमिल में भाषण दिया था.