चंगू-मंगू गैंग पर भड़कीं Kangana Ranaut, बोलीं-सुधर जाओ वरना घर में घुसकर मारूंगी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1561266

चंगू-मंगू गैंग पर भड़कीं Kangana Ranaut, बोलीं-सुधर जाओ वरना घर में घुसकर मारूंगी

Insta Story: कंगना रनौत ने चंगू-मंगू गैंग को मैसेज देते हुए कहा, बच्चों! तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा, सुधर जाओ नहीं तो... तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं, लेकिन ये पता नहीं है कि कितनी बड़ी वाली हूं.

चंगू-मंगू गैंग पर भड़कीं Kangana Ranaut, बोलीं-सुधर जाओ वरना घर में घुसकर मारूंगी

Kangana Ranaut Instagram Post : अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने विवादित पोस्ट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. तनु वेड्स मनु, क्वीन और मणिकर्णिका जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी अभिनेत्री कंगना ने एक एक्ट्रेस के पति को नेपो माफिया ब्रिगेड का उपाध्यक्ष कहकर पुकारा था.

इतना ही नहीं उन्होंने उस एक्टर को  'महिलावादी' और 'कैसानोवा' भी कहा था. कंगना का यह भी कहना था कि वह अपनी पत्नी को अलग मंजिल पर रखता है, क्योंकि वे दोनों एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग रहते हैं. कंगना रनौत ने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी ने अपनी शादी के लिए वही साड़ी पहनी थी जो उन्होंने अपने भाई की शादी के रिसेप्शन में पहनी थी.

ये भी पढ़ें : आदिल की वापसी पर राखी सावंत ने दिखाया बीवी का पावर, बोलीं-36 आएंगी 36 जाएंगी पर...

आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी शादी में वही साड़ी पहनी थी, जो कंगना ने अपने भाई की शादी में पहनी थी. अब एक बार फिर क्वीन का पारा चढ़ गया है. इस बार उन्होंने कहा कि बॉलीवुड का एक कपल उनकी जासूसी कर रहा है. एक एक्टर ने उस पर दबाव डाला और यहां तक ​​​​कहा कि उसकी पत्नी इस जुनूनी व्यवहार को प्रोत्साहित कर रही है.

fallback

हालांकि कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन पिछले रिकॉर्ड को देखकर यही लग रहा है, जैसे उनके निशाने पर एक बार फिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हैं. अपने पोस्ट में कंगना ने 'चंगू मंगू' गैंग को 'घर में घुसकर मारने की चेतावनी दी. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “जो लोग मेरी चिंता करते हैं, कृपया जान लें कि तब से मुझे आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली. कैमरे के साथ या उसके बिना अब कोई भी मेरा पीछा नहीं कर रहा है. देखो जो भूत लातों से मानता है वो सिर्फ लातों से ही मानता है.

उन्होंने चंगू मांगू गैंग को मैसेज देते हुए कहा, बच्चों! तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा, सुधर जाओ नहीं तो... घर में घुस के मारूंगी. जिनको लगता है कि मैं पागल हूं, तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं, लेकिन ये पता नहीं है कि कितनी बड़ी वाली हूं. अगर फिल्मों की बात की जाए तो कंगना रनौत जल्द ही पॉलिटिकल ड्रामा 'इमरजेंसी' में दिखेंगी. फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमण और महिमा चौधरी भी हैं.