कमरजीत सिंह/करनाल: हरियाणा सरकार के बॉन्ड पॉलिसी को लेकर हरियाणा के कई कॉलेजों में MBBS Students पिछले 43 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि सरकार अगर ऐसे ही उनकी मांगों को नजरउंदाज करती रही तो वे  मेडिकल कॉलेज के कैंपस से बाहर निकल कर जिला सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे. राज्यसभा में आम आदमी पार्टी ने बांड पॉलिसी के मुद्दे पर सरकार को घेरा था. जिससे छात्रों का में और उत्साह है. उनका कहना है कि उनकी आवाज को राज्यसभा में उठाया गया है. इससे लेकर हमें और मजबूती मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला सचिवालय के बाहर करेंगे धरना
धरना कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर उनकी बातों को नहीं सुना गया तो वे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज कैंपस से बाहर निकलकर जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे.  छात्रों ने कहा कि राज्यसभा में उनसे जुड़े मुद्दे उठाने के लिए हम आम आदमी पार्टी को और उनके सांसद को धन्यवाद करते हैं. साथ ही दूसरे सांसदों से और जनप्रतिनिधियों से मामले में उनका साथ देने के लिए अपील भी किया है. 


ये भी पढ़ें- लैब में बनेंगे बच्चे, मानव का होगा अंत, बेहद डराने वाली है बाबा वेंगा की साल 2023 की भविष्यवाणी


 


छात्रों की मांगें
छात्रों ने हरियाणा सरकार के बॉन्ड पालिसी का विरोध करते हुए कहा कि सरकार का यह नियम हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ है. साथ ही छात्रों ने ये 4 मांगे भी की हैं.
-सरकारी कॉलेज से पास आउट छात्रों के लिए सिर्फ एक साल सरकारी अस्पताल में नौकरी का प्रावधान हो.
-डिग्री पूरा होने के दो माह के अंदर पोस्टिंग दी जाए, वरना विद्यार्थी को बॉन्ड से मुक्त किया जाना चाहिए.
- अगर कोई छात्र इस पोस्टिंग को ज्वॉइन नहीं करता है तो बॉन्ड उल्लंघन की राशि अधिकतम 10 लाख होनी चाहिए.
-बैंक द्वारा छात्र के नाम पर लोन उस स्थिति में सेंक्शन किया जाना चाहिए, जब वह सरकारी पोस्टिंग को ठुकराता है.