Karnal News: करनाल के मुंडीगढ़ी गांव में मेहंदी लगाकर दुल्हन अपने होने वाले पति का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. शादी से पहले होने वाला दूल्हा अपने घर से फरार हो गया. दुल्हन को जब इस बात का पता चला तो उसके आंखों से आंसू निकलने लगे. वहीं घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. आंगन में दहेज का सामान सजा हुआ था. मेहमानों का जमावड़ा लगा था. इस तरह बारात न आने की जानकारी पर विवाह की खुशियां गम में बदल गईं. लड़की पक्ष ने डायल 112 को फोन कर बुला लिया, जिसके बाद उनका कहना था कि हम थाने में शिकायत देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


 


लड़की पक्ष का कहना है कि लड़के वालों को पहले भी दहेज में 5 लाख रुपये दिए जा चुके हैं. अब वह बाइक देने वाले थे, लेकिन वह गाड़ी की डिमांड कर रहे थे. जब बारात नहीं आई तो उन्होंने लड़के वालों को कॉल किया. उन्होंने बताया कि दूल्हा घर से भाग गया है.


उन्होंने बताया कि करीब तीन साल पहले यह रिश्ता हुआ था और 2 महीने पहले शादी की चिट्ठी जा चुकी थी, यदि शादी को लेकर किसी तरह की दिक्कत थी तो इसके बारे में पहले ही बता दिया जाना चाहिए था. शादी वाले दिन बारात का न आना, कितनी बड़ा आघात है. इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.


मुंडीगढ़ी निवासी गफ्फार के पास 5 बच्चे हैं, जिसमें 2 लड़के और 3 लड़कियां हैं. बड़ी बेटी की आज शादी होनी थी. सहारनपुर के गांव शाहपुर बेदी के रहने वाले गफ्फार के सांढू ने यमुनानगर के गांव लापरा में गफ्फार की बड़ी बेटी का रिश्ता करवाया था. करीब 3 साल पहले यह रिश्ता तय हुआ था.


गफ्फार के भतीजे आजम ने बताया कि लड़का दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है और लड़के वालों ने दहेज में बाइक की मांग की थी. चूंकि तीन साल पहले ही रिश्ता हो चुका था और दीवाली पर ही मोटरसाइकिल निकलवाई थी, जो लड़के के नाम करवा दी गई थी. इसके अलावा 5 लाख रुपये भी लड़के वालों को दिए जा चुके थे. इन पैसों से ही लड़के वालों ने अपना मकान बनाया. दो महीने पहले ही चिट्ठी भेज दी गई थी और आज बारात आनी थी.


भतीजे ने बताया कि 2 दिन पहले ही घर में कढ़ाई चल रही थी और खाना बनाया जा रहा था. मिठाइयां भी बनकर तैयार हो चुकी थी. सभी रिश्तेदारी आ चुके थे. सुबह तक भी यह नहीं पता था कि आज बारात नहीं आएगी. सुबह ही लड़के वालों को कॉल किया था कि जल्दी बारात लेकर आना. लड़के के पिता ने कहा था कि हमारी कुछ गाड़ियां निकल रही है और कुछ निकलने वाली है और जल्दी ही वहां पर पहुंच जाएंगे. उन्हें किसी रिश्तेदार का कॉल आया कि आज लड़के वाले किसी भी हालत में बारात लेकर नहीं आने वाले. दोपहर को 2 बजे कॉल आई कि उनका लड़का घर से फरार हो गया है. 


पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि करनाल के मुंडा गाड़ी गांव में शादी थी, लेकिन लड़के वाले बारात लेकर नहीं पहुंचे. इसको लेकर हम यहां पर पहुंचे हैं और परिवार ने कहा कि अब हम थाने में शिकायत देंगे. वहीं उन्होंने कहा कि लड़के पक्ष की तरफ से चार पहिया की डिमांड की गई थी, लेकिन इस परिवार ने मोटरसाइकिल ली हुई है. इसलिए बारात लेकर नहीं आए, जब लड़के के परिवार से बात की के उनका कहना था कि लड़का घर से फरार हो गया.


Input: Kamarjeet Singh