Karwa Chauth 2022 Upay: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर मनाया जाने वाला करवा चौथ इस साल 13 अक्टूबर, 2022 को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व रहा है. इस व्रत को सभी महिलाएं निर्जला रखती है. कहते हैं कि इस व्रत को रखने से पति की आयु लंबी होती है. इस दिन करवा चौथ व्रत की कथा सुनी जाती है और रात में चांद देखने के बाद व्रत खोला जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष के अनुसार, करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र बनना काफी शुभ संयोग माना जा रहा है. वैसे तो हिंदू धर्म कई तरह के रखे जाते हैं, लेकिन करवा चौथ का व्रत को कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. अगर इस व्रत को रख रही हैं और भूलवश कुछ खाने को भी अपशगुन मानते हैं तो ज्योतिष के अनुसार, इसे अपशगुन नहीं माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, गलती होने पर ईश्वर से माफी मांग लेनी चाहिए.


व्रत के दौरान गलती से कुछ खा लें तो करें ये उपाय-


कहते हैं कि भगवान इंसान का भाव देखते हैं. अगर आपसे गलती हो गई है तो सच्चे मन से माफी मांग ले तो ईश्वर हमें माफ कर देते हैं. व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान करें और सभी देवी-देवताओं से क्षमा मांग लें. इस दिन व्रत में माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान शिव और भगवान कार्तिकेय की पूजा का विशेष महत्व होता है.


भगवान से माफी मांगने के बाद सभी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करें. इसी के साथ शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने से पहले चंद्रमा से भी शमा मंग लें, इसके बाद पूजा करें. इस दिन आप किसी सुहागिन स्त्री को कुछ दान में भी दे सकती है. क्योंकि इस व्रत में दान का विशेष महत्व माना गया है.