Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी ( आप ) प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधा और सवाल किया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर क्यों किया गया. केजरीवाल ने कहा कि अन्य सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1000 गज जमीन भा नहीं दे सकी भाजपा 
राजघाट पर डॉ. सिंह के अंतिम संस्कार के लिए भाजपा सरकार 1000 गज जमीन भी नहीं दे सकी. मैं यह खबर सुनकर स्तब्ध हूं. भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया.  इससे पहले भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया गया था. 


ये भी पढ़ें: गुरुग्राम का सीवेज भी दिल्ली में यमुना को कर रहा मैला, जल्द मिलेगी गंदगी से निजात


केजरीवाल ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना 
केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि भाजपा सरकार डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और दफन के लिए 1000 गज जमीन भी मुहैया नहीं करा सकी, जो सिख समुदाय से थे और पूरी दुनिया में प्रसिद्ध थे और 10 साल तक भारत के प्रधानमंत्री थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जिनका गुरुवार को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण 92 वर्ष की आयु में एम्स में निधन हो गया था. आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित निगम बोध घाट पर उनके परिवार, दोस्तों, सहयोगियों और सरकारी गणमान्य लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया था.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!