दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज ने भारत के सभी लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी है. दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए भारत के सभी लोगों को बधाई दी.
Trending Photos
Keshav Maharaj: दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी केशव महाराज ने भारत के सभी लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी है. केशव महाराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जय श्रीराम के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. केशव महाराज ने इस विडियो में अपने दिल की बात कहीं अयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन के लिए भारत के सभी लोगों को खास अंदाज में बधाई दी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ने कहा जय श्रीराम
साउथ अफ्रीका खिलाड़ी केशव महाराज ने सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी करते हुए कहा कि सभी को नमस्ते, भारतीय समुदाय के जितने भी लोग दक्षिण अफ्रीका में रहते हैं. मैं उन सभी की तरफ से अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बधाई देता हूं. भगवान आप सभी लोगों को शांति और सद्भाव प्रदान करे. जय श्रीराम...' साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी का सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
Keshav Maharaj wishes everyone ahead of the Pran Pratishtha of Lord Rama in Ram Temple. pic.twitter.com/zU00hr7DgJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2024
केशव महाराज श्री राम और हनुमान जी के भक्त हैं. अयोध्या में आज राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. अयोध्या में आज प्राण प्रतिष्ठा का समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर अयोजित किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा के इस समारोह में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी एक साथ नजर आएंगे. इस दौरान सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल द्रविड़, कपिल देव, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन सकते हैं.