Farmers: ग्रेटर नोएडा में किसान करेंगे महापंचायत, आंदोलन को लेकर बनाई जाएगी राणनीति
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2576609

Farmers: ग्रेटर नोएडा में किसान करेंगे महापंचायत, आंदोलन को लेकर बनाई जाएगी राणनीति

Kisan Mahapanchayat: 30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसानों ने महापंचायत करने का निर्णय लिया है. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के शामिल होने की संभावना है. 

Farmers: ग्रेटर नोएडा में किसान करेंगे महापंचायत, आंदोलन को लेकर बनाई जाएगी राणनीति

Kisan Mahapanchayat: संयुक्त किसान मोर्चा ने 30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर महापंचायत करने का निर्णय लिया है. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के शामिल होने की संभावना है. यह आयोजन किसानों के मुद्दों को उठाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए किया जा रहा है.

मोहियापुर में किसानों की बैठक  
किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए मोहियापुर में किसानों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता सूबेदार राम शरण सिंह ने की, जबकि संचालन राजीव मलिक ने किया. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई, जिससे आंदोलन को और मजबूती मिल सके. 

पुलिस की तैयारी  
किसानों की बैठक के बाद, कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. गुरुवार को कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, ताकि किसानों को वहां पहुंचने से रोका जा सके. पुलिस ने बेरिकेडिंग की व्यवस्था की थी, जिससे किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा ये एक्सप्रेसवे, सफर होगा और भी आसान

किसानों की मांगें  
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे. 

नोएडा प्राधिकरण का कार्यक्रम  
इस बीच, नोएडा प्राधिकरण द्वारा 'नोएडा आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा. सीवर के क्षतिग्रस्त मेनहोल और खुली नलियों जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की गई.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!