Bhopal Tour Package: भोपाल मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी है. भोपाल को राजा भोज की नगरी और झीलों की नगरी भी कहा जाता है क्योंकि यहां कई छोटे-बड़े तालाब हैं. यहां की सुदरंता से रूबरू होना है तो आईआरसीटीसी एक बेस्ट टूर पैकेज लेकर आया है. आइए आपको भोपाल टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
Bhopal Tour Package: भोपाल मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी है. भोपाल को राजा भोज की नगरी और झीलों की नगरी भी कहा जाता है क्योंकि यहां कई छोटे-बड़े तालाब हैं.
Bhopal Tour: आईआरसीटीसी के इस भोपाल टूर पैकेज में आपको खाने-पीने समेत रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
Bhopal Tour Cost: इस पैकेज के लिए आपको 11715 रुपये का भुगतान करना होगा. जिसमें पूरे 4 रात और 5 दिन तक यात्रा का आनंद ले सकेंगे.
Bhopal Best Visiting Places: इस पैकेज में आपको सांची स्तूप, भोजेश्वर महादेव मंदिर, जनजातीय संग्रहालय, भीमबेटका रॉक शेल्टर, बिनेका झरना, रातापानी अभयारण्य झील, ऊपरी झील, निचली झील, बिड़ला मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं.