आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान की तस्वीरें बिश्नोई ने ट्विटर पर शेयर की. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि ये जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: हरियाणा आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आज यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा (BJP) चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात की. इसके बाद बिश्नोई ने मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. बता दें कि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस आलाकमान से लंबे समय से नाराज चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान बागी रुख अपना लिया था. इसके बाद पार्टी से इनको निष्कासित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: बाबा लक्खी शाह बंजारा और बाबा मखन शाह लबाना की जंयती पर CM ने किया ये बड़ा ऐलान
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी अजय माकन के खिलाफ वोट डाला था. इसके बाद पार्टी हाईकमान ने उन्हें निष्कासित कर दिया गया. कुलदीप बिश्नोई ने कहा थी कि उन्होंने अपने अंतरमन की आवाज सुनकर वोट किया. कांग्रेस से विवाद के बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे कि बिश्नोई बहुत जल्द ही भाजपा मे शामिल होने वाले हैं. वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि आज हुई मुलाकात के बाद तो ये साफ हो गया है कि बिश्नोई जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे. जानकारों का मानना है कि अगर हरियाणा के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो भाजपा को हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में भी इसका लाभ मिलेगा.
WATCH LIVE TV
कुलदीप बिश्नोई ने आज जेपी नड्डा के साथ मुलाकात कर, वहां की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं जेपी नड्डा से मिलकर अति गर्वित हुआ. उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मीलों अलग दिखाता है.
मैं श्री @jpnadda जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में, @bjp4india ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है।मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। pic.twitter.com/J4iy9vnWwn
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 10, 2022
वहीं अमित शाह से मिलने के बाद भी बिश्नोई ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अमित शाह से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी. एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया.
श्री @amitshah जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है।
“अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना,
बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना...” pic.twitter.com/Z5jS6e7xp5— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 10, 2022