Kurukshetra News: गीता महोत्सव में पहुंची फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने लिए छोले-भटूरे के सैंपल
Haryana News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोसव का आखिरी दिन 15 दिसंबर है. दिनोंदिन दूर-दूर से लोग यहां का सरस मेला देखने पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें साफ सुथरा खाना मिले, इसके लिए खाद्य विभाग खानपान से जुड़ी सामग्रियों की जांच कर रहा है.
Haryana News: कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोसव में मंगलवार को फूड सेफ्टी टीम पहुंचने के बाद खाने-पीने की दुकानों में हड़कंप मच गया. इस दौरान जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर ने स्टॉल पर पहुंचकर जलेबी और छोले भटूरे के सैंपल भरवाए। विभाग का कहना है कि सरस मेले में दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. उन्हें साफ सुथरा खाना मिले, यही हमारा प्रयास है.
जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को सैंपलिंग अभियान चलाया गया. इसके अलावा मोबाइल टीम ब्रह्मसरोवर पर रोजाना खाद्य पदार्थों के 10-12 सैंपल भर रही है, जिसकी शाम तक रिपोर्ट आ जाती है.
इनपुट: दर्शन कैत
ये भी पढ़ें: गीता महोत्सव में कश्मीरी युवक को बांग्लादेशी बताकर पीटा, मुसलमानों के लिए हुई माइक से मुनादी
ये भी पढ़ें: Bangladesh में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कुरुक्षेत्र और चरखी दादरी में विरोध