Delhi News: अरविंद केजरीवाल भगवान हैं, BJP पर निशाना साधकर अवध ओझा बोले-पीछे पड़े हैं समाज के कंस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2572648

Delhi News: अरविंद केजरीवाल भगवान हैं, BJP पर निशाना साधकर अवध ओझा बोले-पीछे पड़े हैं समाज के कंस

Delhi Aam Admi Party: टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने 2 दिसंबर को आम आदमी पार्टी का दामन  थामा था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज सीट से प्रत्याशी बनाया है. 

Delhi News: अरविंद केजरीवाल भगवान हैं, BJP पर निशाना साधकर अवध ओझा बोले-पीछे पड़े हैं समाज के कंस

Avadh Ojha Statement: दिल्ली चुनाव से पहले एक ओर बीजेपी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जरी कर चुकी है तो वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक घोषणा कर बीजेपी के सामने मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. मंगलवार को केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही पूरी दिल्ली में नल से स्वच्छ जल दिया जाएगा. इसकी शुरुआत राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी से हो गई है. इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 2500 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे. इस दौरान बीजेपी को निशाना साधते हुए आप संयोजक ने ये भी कहा, मैं चुनावी जुमले नहीं सुनाता. इस बीच पटपड़गंज सीट से आप प्रत्याशी अवध ओझा ने केजरीवाल को भगवान बता डाला. 

आईएएनएस से बातचीत के दौरान अवध ओझा ने कहा, अरविंद केजरीवाल निश्चित तौर पर भगवान हैं. मैं तो उनको पहले ही कृष्ण का अवतार कह चुका हूं. जब भी कोई व्यक्ति समाज बदलने की कोशिश करता है, गरीबों का मसीहा बनने की कोशिश करता है तो समाज के कंस उसके पीछे पड़ जाते हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अवध ओझा ने कहा, ये लोग नहीं चाहते कि कोई गरीबों के लिए कम करे, मजदूरों के लिए कम करें, सताए हुए लोगों के लिए काम करे. दिल्ली में हो रहे जनहितैषी कार्यों का जिक्र करते हुए अवध ओझा ने कहा कि आज जो स्थिति है, वह पूरे भारत के लिए उदाहरण बनती जा रही है. सब की हालत खराब है कि 2029 में अरविंद केजरीवाल कहीं प्रधानमंत्री न बन जाए. इसीलिए केजरीवाल के पीछे पड़े हुए हैं. 

टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने 2 दिसंबर को आम आदमी पार्टी का दामन  थामा था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज सीट से प्रत्याशी बनाया. पार्टी आलाकमान ने मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से उम्मीदवार बनाया है. 

ये भी पढ़ें: Congress उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 28 नाम फाइनल, CM आतिशी के सामने अलका लांबा