Trending Photos
Kurukshetra News: प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौसम सुहावना देखकर हरियाणा प्रदेश में पिकनिक मनाने आए थे. वहीं उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी 45 डिग्री टेंपरेचर में किसानों के दुख दर्द को समझते तो पता चलता. राहुल गांधी राजघराने में पैदा हुए हैं, वो किसानों की तकलीफ कैसे समझेंगे. वहीं जेपी दलाल ने वन विभाग में महिलाओं की छाती नापने के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है और जल्द ही इसे सुधारा जाएगा. बता दें कि हरियाणा प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल लाडवा में तीन दिवसीय मेले के समापन सत्र पर आए थे.
ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar: डीसीपी ऑफिस में बाबा बागेश्वर से कुछ भविष्य पूछते तो कुछ हाथ जोड़े दिखे पुलिसकर्मी
किसानों के हित में काम कर रही सरकार
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और अब किसान परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी की फसलों की तरफ ध्यान दे रहे हैं. प्रदेश सरकार उन्हें सब्सिडी भी दे रही है, ताकि किसानों की आय दोगुनी हो सके. हरियाणा प्रदेश में फलों की सबसे बड़ी मंडी गन्नौर में बनाई गई है, जिस पर किसानों के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं.
राजघराने में रहते हैं राहुल गांधी
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि एसपीजी घेरे में रहने वाले राजघराने के लोग नहीं जानते किसानों का दुख दर्द कि किसानों का दर्द क्या होता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसानों को 45 डिग्री तापमान में गेहूं काटते हुए या दिसंबर की ठंड में खेत में पानी लगाते हुए देखते तो अच्छा होता. सुहाना मौसम देखकर फोटो सेशन के लिए राहुल गांधी का आना पिकनिक के बराबर है.
वहीं वन विभाग की भर्तियों में महिलाओं की छाती नापने के मुद्दे पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया है और कानूनी संबंध कार्रवाई की जाएगी.
Input: Darshan Kait