Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के गीता ज्ञान संस्थान में 18 श्लोकी सवा करोड़ गीता पाठ अभियान व जिओ गीता ऐप वैश्विक अभियान लोकार्पण, कार्यक्रम में बतौर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जीओ गीता ऐप के माध्यम से गीता के उपदेश विश्व के कोने कोने तक पहुंचेंगे. उन्होंने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वामी ज्ञानानंद महाराज के प्रयासों से आज पूरे विश्व में पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश का प्रचार प्रसार हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Karnal News: CM मनोहर लाल ने बाढ़ मृतकों के परिजनों को दी सहायता राशि, बोले- PPP की वजह से जल्द मिल सका मुआवजा


 


गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि 15 भाषाओं में जियो गीता ऐप कि आज लॉन्चिंग की गई है. यह देशभर की 15 भाषाओं में मिलेगा. देश के हर प्रांत में यह ऐप दिखाई देगा और श्रीमद्भागवत गीता प्रेमी लोग इस जियो गीता ऐप से जुड़ सकेंगे. ऐप निशुल्क रहेगा, बाकी सब लोग गीता पड़े और गीता से जुड़े सब अपने-अपने क्षेत्र में कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करें. सभी के लिए निशुल्क जुड़ने का आह्वान भी है. भगवान की कृपा ही है कि आज गीता जैसी भी विदेशों में हो रही है. विश्व के हर कोने-कोने में यह जिओ गीता ऐप पहुंचे इसको लेकर भी काम किया जाएगा.


हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जीओ गीता ऐप के गीता जीवन गीत के माध्यम से पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश विश्व के कोने कोने तक पहुंचेंगे. इन गीता उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डिजिटल प्लेट फार्म का प्रयोग किया जा रहा है. इस डिजिटल प्लेट फार्म के जरिये जीओ गीता 23 दिसंबर 2023 गीता जंयती के दिन तक सवा करोड़ अष्टादशी श्लोकी गीता पाठ का लक्ष्य पूरा करेंगी. आज गीता विश्व के हर कोने में गूंज रही है और गीता अध्यात्म के मार्ग पर भी लेकर चलती है. उन्होंने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वामी ज्ञानानंद महाराज के प्रयासों से आज पूरे विश्व में पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश का प्रचार प्रसार हो रहा है. यह पावन धरा कुरुक्षेत्र भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जन्मस्थली और आध्यात्मिक चिंतन की प्राचीनतम एवं धार्मिक केंद्र है.


Input: Darshan Kait