अब दिल्ली की 77 सड़कों के किनारे से हटेंगे `राम-रहीम`, एलजी ने दिए तुरंत हटाने के आदेश
उपराज्यपाल ने 77 सड़कों में अतिक्रमण करके बनाए गए मंदिर, मस्जिद और मजार सहित सभी धार्मिक स्थलों को 3 महीने के अंदर हटाने के आदेश जारी किए हैं.
नई दिल्लीः देश की राजधानी होने के साथ ही दिल्ली सबसे व्यस्त रास्तों वाली जगह है. चौराहों पर रेड लाइट के ऑन होते ही दूर तक गाडियों की लंबी लाइन लग जाती है, तो कई बार सड़कों का अतिक्रमण जाम की वजह बनता है. इन सभी परेशानियों को देखते हुए अब उपराज्यपाल ने 77 सड़कों में अतिक्रमण करके बनाए गए मंदिर, मस्जिद और मजार सहित सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही अगर 3 महीने के अंदर इन सभी 77 मार्गों से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता, तो जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्यवाई भी की जाएगी.
अतिक्रमण से बाधित होता है यातायात
समूचे दिल्ली की 77 सड़कों को अतिक्रमण मार्ग के रूप में चिन्हित किया गया है. जगह-जगह मंदिर, मस्जिद बनाने से यातायात बाधित होता है और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसकी शिकायत लंबे समय से की जा रही है. इनका निराकरण करते हुए अब उपराज्यपाल ने PWD, वन विभाग, गृह विभाग, DDA, MCD सहित सभी विभागों को तीन महीने के अंदर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं.
यातायात होगा सुगम
सड़क के किनारे फैला अतिक्रमण जाम की मुख्य वजह होता है. सड़क के किनारे मंदिर और मजार होने से वहां पूजा-पाठ के लिए भी लोग आते रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है. सभी चिन्हित मार्गों से अतिक्रमण हटाने के बाद दिल्ली के लोगों को आने-जाने में मिलने वाले जाम से निजात मिलेगा. साथ ही लंबे समय से हो रही शिकायतों का भी निराकरण हो जाएगा.
Watch Live TV