Pollution: बढ़ते प्रदूषण से जीवन हुआ मुश्किल, डॉक्टर की बच्चों और बुजुर्गों के लिए खास सलाह
नोएडा शहर में स्मॉग का कहर जारी है, जहां आसमान पर धूल के गुबार छाए हुए हैं. इससे विजिबिलिटी में कमी आई है और लोगों को सांस लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
Pollution: नोएडा शहर में स्मॉग का कहर जारी है, जहां आसमान पर धूल के गुबार छाए हुए हैं. इससे विजिबिलिटी में कमी आई है और लोगों को सांस लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
एक्यूआई स्तर
वर्तमान में, एक्यूआई 322 एसपीएम दर्ज किया गया है, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग इस समस्या से निपटने के लिए जल का छिड़काव और धूल को हटाने में जुटा है. इसके साथ ही, प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
डॉक्टरों की सलाह
डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे जब आवश्यकता हो तभी बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग करें. कैलाश अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर सुधीर गुप्ता का कहना है कि प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है. खांसी की समस्या बढ़ रही है, और कई लोग ठीक होने में परेशानी महसूस कर रहे हैं.
बच्चों और बुजुर्गों के लिए सलाह
डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि बच्चों के लिए यह बेहतर रहेगा कि उनके आउटडोर गेम्स को बंद कर दिया जाए. इसके अलावा, बुजुर्गों को सलाह दी गई है कि वे सुबह और शाम टहलने के लिए बाहर न जाएं, खासकर जब प्रदूषण का स्तर अधिक हो.
स्वास्थ्य पर प्रभाव
प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं. दवाइयों की मात्रा बढ़ रही है और विशेष रूप से बच्चे और बुजुर्ग इससे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य है. आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में, लोगों को सजग रहना होगा और प्रदूषण से बचने के उपाय अपनाने होंगे.
Input: Vijay Kumar