दुनिया में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची सबके सामने आ गई है. वर्ष 2024 के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने पासपोर्ट की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में फ्रांस टॉप पर है.
Trending Photos
Powerful Passport: दुनिया में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची सबके सामने आ गई है. वर्ष 2024 के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने पासपोर्ट की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में फ्रांस टॉप पर है. इसके अलावा जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन ने भी इल सूची में ऊपर जगह बनाई है. वहीं पिछले साल की तुलाना की जाए तो भारत का निराशा जनक रहा. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की सूची में भारत की रैंकिंग पिछले वर्ष 84 पर थी, जो की इस वर्ष 85वें पर चली गई है.
वहीं दुनिया के किसी भी देश के पासपोर्ट की ताकत इस आधार पर नापी जाती है, जिससे उस देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल कर कितने देश में वीजा की फ्री एंट्री मिल सकती है. आपको बता दें कि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2006 से ही ताकतवर पासपोर्ट की सूची जारी कर रहा है. ये इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के डेटा पर आधारित मानी जाती है. जिन लोगों को हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के कई सालों का डेटा देखना हो वो उसके वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स की सूची में जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन ने भी शीर्ष पर जगह बनाई है. इन सभी देशों के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 194 देशों में यात्रा कर सकते हैं. इस लिल्ट में देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले अमेरिका का पासपोर्ट मजबूत हुआ है. पिछले साल अमेरिका 7वें स्थान पर थी इस बार 6वें स्थान पर है. इसके अलावा पिछले साल चीन का पासपोर्ट 66वें स्थान पर था, लेकिन इस वर्ष 64वें स्थान पर आ गया है. वहीं भरात को 85वें रैंक पर होने से 62 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है. इस लिस्ट में सबसे निचे इराक, सीरिया और अफगानिस्तान है. वहीं पाकिस्तान को इस बार भी 106वां रैंक मिला है. इस लिस्ट की सूची में मालदीव को 58वें स्थान पर रखा गया है और मालदीव के पासपोर्टधारी 96 देशों में वीजा फ्री घुम सकते हैं.