Budget 2024 Live Update: अंतरिम बजट के बाद PM मोदी का संबोधन, बोले- ये बजट 4 स्तंभों को मजबूत करेगा

निकिता चौहान Feb 01, 2024, 13:33 PM IST

Budget 2024 Latest Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी यानी आज बजट 11 बजे से बजट पेश करेंगी. चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट होगा. ये सीतारमण का पहला अंतरिम बजट है. इसी के साथ मोदी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी. सरकार बजट में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है.

Interim Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट आज पेश करने जा रही हैं. हर साल 1 फरवरी को बजट पेश किया जाता है. सुबह 11 बजे से बजट भाषण शुरू हो जाएगा और देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा जाएगा. इस खास अवसर पर सभी सांसद संसद में मौजूद रहेंगे. बजट से जुड़ी सभी ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहे दिल्ली- NCR के लाइव अपडेट के साथ...

नवीनतम अद्यतन

  • union budget 2024 highlights: बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।"

  • union budget 2024 highlights: गरीबों के लिए 2 करोड़ नए घर और 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।"

  • union budget 2024 highlights: युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है। इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।"

  • union budget 2024 highlights: यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।"

  • union budget 2024 highlights: 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है- निर्मला सीतारमण

    संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।"

     

  • union budget 2024 highlights: संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मैं आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करता हूं।"

  • union budget 2024 highlights: 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान- वित्त मंत्री

    संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है।"

     

  • union budget 2024 highlights: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी परियोजनाएं होगी शुरू- निर्मला सीतारमण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।"

     

  • Interim Budget 2024 Live Update: जुलाई में सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का रोडमैप पेश करेगी- निर्मला सीतारमण

    संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी।"

     

     

  • Interim Budget 2024 Live Update: यात्रियों के लिए 40,000 रेलवे बोगियों को वंदे भारत में परिवर्तित किया जाएगा- निर्मला सीतारमण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।"

  • Interim Budget 2024 Live Update: संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘अब 2 नहीं, 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे

  • Interim Budget 2024 Live Update: तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे- निर्मला सीतारमण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे, ये हैं- 1) ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, 2) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर, 3) उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर। मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है।"

  • Interim Budget 2024 Live Update: आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स कवर करेगी सरकार- निर्मला सीतारमण

    संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा।"

     

  • Interim Budget 2024 Live Update: सरकार फसल कटाई के बाद सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी- वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी।"

  • Interim Budget 2024 Live Update: 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे- निर्मला सीतारमण

    संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे।"

  • Interim Budget 2024 Live Update: भारत और दूसरे देशों के लिए भी एक परिवर्तनकारी कदम- वित्त मंत्री

    संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर भारत और दूसरे देशों के लिए भी एक परिवर्तनकारी कदम है"

     

  • Interim Budget 2024 Live Update: हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह- वित्त मंत्री

  • Interim Budget 2024 Live Speech: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास मिले- निर्मला सीतारमण

  • Budget 2024 Live: किसान से लेकर महिलाओं और युवाओं पर जोर

     

  • Budget 2024: हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत- निर्मला सीतारमण

     

  • Budget 2024: भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा- वित्त मंत्री

     

  • Budget 2024: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया

     

  • Budget 2024: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंची

     

  • Budget 2024: जिस तरह से महंगाई, बेरोजारी है और चुनी हुई सरकार को गिरा रहे हैं उससे PM मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे- प्रमोद तिवारी

     

  • Budget 2024: MDMK सांसद वाइको ने अंतरिम बजट पर कहा, "वे भारत के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करेंगे...''

     

  • दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अंतरिम बजट पर कहा, "बजट प्रगतिशील और देश के विकास के लिए होगा।"

  • दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "अंतरिम बजट का दिन है, निश्चित रूप से आज महत्वपूर्ण दिन है।"

  • Breaking: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट के साथ संसद पहुंचीं

     

  • राष्ट्रपति भवन के निकली निर्मला सीतारमन

  • राष्ट्रपति भवन के निकली निर्मला सीतारमन

  • Breaking: अंतरिम बजट की प्रतियां संसद लाई गई

  • Budget 2024: इस बार कितना खास होगा बजट?

     

  • Budget 2024: इस साल निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या निकलेगा ?

     

  • दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी।

  • Budget 2024: बजट से किसानों को क्या उम्मीदें...?

     

  • Breaking: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची, वे आज अंतरिम बजट पेश करेंगी

  • करीब 9:30 बजे संसद भवन पहुंचेंगी वित्त मंत्री, कैबिनेट में अंतरिम बजट को मिलेगी मंजूरी

  • नौकरीपेशा लोगों को बजट से क्या उम्मीदें...?

  • बजट का बाजार पर पड़ेगा कितना असर...? सुनिए अर्थशास्त्री ने क्या कहा...

     

  • Breaking: दिल्ली- वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंचे.

     

  • Breaking: वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड वित्त मंत्रालय पहुंचे

     

  • बैंकिंग सेक्टर को बजट से क्या उम्मीदें...? सुनिए बैंक एक्सपर्ट की जुबानी

  • क्या इस बार टैक्स स्लैब में मिलेगी राहत?

     

  • 8.50 पर संसद में अपनी टीम से मुलाकात करेंगी निर्मला सीतारमण  

    निर्मला सीतारमण अपने आवास से 8.15 के करीब घर से निकलेंगी. वित्त मंत्रालय पहुंचकर अपनी बजट टीम के साथ मिलेंगी. 8.50 के करीब वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 पर फोटो ऑप होगा. वहां से राष्ट्रपति भवन जाएगी. संसद भवन 9.30 पर कैबिनेट 9.30 पर नए संसद भवन में है. अंतरिम बजट को कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी. अंतरिम बजट के अलावा भी कैबिवेट में और एजेंडें है.

    ये भी पढ़ेंः Budget 2024: सत्र से पहले PM का संबोधन, चुनाव को लेकर साफ किया एजेंडा, सांसदों को दे डाली ये नसीहत

  • ये भी पढ़ेंः Budget 2024: 90 साल पहले पेश किया गया था देश का पहला बजट, जानें किसने तोड़ा रिकॉर्ड, किन्हें नहीं मिला मौका

  • ये भी पढ़ेंः Budget 2024: सरकार कहां से जुटाती है बजट के लिए राशि और कैसे करती है खर्चजानें क्या कहती है रिपोर्ट

  • मोदी सरकार आज पेश करेगी अंतरिम बजट

     

  • वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट आज होगा पेश, 11 बजे निर्मला सीतारमण पहुंचेंगी संसद

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी यानी आज बजट 11 बजे से बजट पेश करेंगी. चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट होगा. ये सीतारमण का पहला अंतरिम बजट है. इसी के साथ मोदी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी. सरकार बजट में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link