Delhi Breaking News: बड़ी खबरें, रामवीर सिंह बिधूड़ी, उदित राज का नामांकन, CM केजरीवाल की याचिका पर आज अहम सुनवाई

प्रिंस कुमार May 03, 2024, 14:42 PM IST

Delhi News live Update: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. तो वहीं, दिल्ली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी उदित राज और बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी आज अपना नामांकन भरने वाले हैं.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 


 



 

नवीनतम अद्यतन

  • Arvind Kejriwal Hearing SC:  अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

    Arvind Kejriwal Hearing SC: आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर SC में सुनवाई हो रही है. अरविंद केजरीवाल की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी है कि ED ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च तक आरोपी नहीं माना था. ये बात ED की भेजे गए जवाब से साफ होती है. समन के जवाब मे अरविंद केजरीवाल की भी ED से सवाल यही था कि क्या मुझे आरोपी की हैसियत से बुलाया जा रहा है.

     

  • Delhi News Live Update: I.N.D.I.A गठबंधन प्रत्याशी उदित राज का थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन. 

  • Uttar Pradesh: कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे- करण भूषण सिंह ने कहा, "यह मेरी जिंदगी के सबसे बड़े पलों में से एक है. मैं कैसरगंज की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपना आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखें.

  • Uttar Pradesh: कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे- करण भूषण सिंह ने कहा, "यह मेरी जिंदगी के सबसे बड़े पलों में से एक है. मैं कैसरगंज की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपना आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखें.

  • Haryana News Live Update: नामांकन से पहले सोनीपत में मोहनलाल बड़ौली का 'मेगा शो', मनोहर लाल समेत कई नेता मौजूद.

  • हफ्ते में एक दिन बीमार पत्नी से मिल सकेंगे सिसोदिया
    Manish Sisodiya: दिल्ली HC ने सिसोदिया को हफ्ते में एक दिन कस्टडी में बीमार पत्नी से मुलाकात की इजाजत दी.

     

     

  • Manish Sisodiya News: मनीष सिसोदिया की मामले में CBI और ED को नोटिस जारी

    Manish Sisodiya Bail: दिल्ली HC ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर CBI और ED को नोटिस जारी किया. इस मामले में अगली सुनवाई 8 मई को होगी. मनीष सिसोदिया ने CBI और ED दोनो जांच एजेंसियों की ओर से दर्ज केस में जमानत की मांग की है.

     

  • Manish Sisodiya Delhi HC Hearing: दिल्ली HC ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर CBI और ED को नोटिस जारी किया. मामले में 8 मई को अगली सुनवाई होगी.

  • Delhi News Live Update: HC में मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई. क्या मनीष सिसोदिया को मिलेगी HC से राहत?

  • Delhi Breaking News:  पंचकूला कोर्ट पहुंचे दिव्यांशु बुद्धिराजा. करनाल सीट हैं कांग्रेस प्रत्याशी. कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा.

  • Delhi Gogi Gang: गोगी गैंग का एक गुर्गा गिरफ्तार

    Delhi Crime News: रोहिणी सेक्टर 10 में स्पेशल सेल की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद फैजान नाम के बदमाश को दबोचा. पुलिस के मुताबिक फैजान गोगी गैंग का मेंबर है. एनकाउंटर के दौरान बदमाश फैजान के पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्पेशल सेल के मुताबिक बदमाश फैजान पर हत्या, लूट, रंगदारी के 7 मामले दर्ज है और ये तीन मामलों में वांटेड भी है.

  • Delhi News Live Update: I.N.D.I.A गठबंधन प्रत्याशी उदित राज का नामांकन आज. उदित राज के नामांकन में शामिल होंगे कई नेता. उदित राज उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से गठबंधन प्रत्याशी हैं.

  • Delhi News Live Update: BJP प्रत्याशी अशोक तंवर का प्रचार तेज. आज फतेहाबाद का दौरा करेंगे अशोक तंवर. फतेहाबाद हलके में कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित.

  • Haryana News: राज बब्बर आज दाखिल करेंगे नामांकन. दोपहर करीब 1 बजे नामांकन दाखिल करेंगे राजबब्बर.

  • Rao Dan Singh Nomination: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा उम्मीदवार रावदान सिंह आज भरेंगे अपना नामांकन.

  • Ray bareily rahul Gandhi: रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से के एल शर्मा लड़ेंगे चुनाव.

  • Delhi News Live Update: आज BJP प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल करेंगे नामांकन. प्रवीण खंडेलवाल के नामांकन में शामिल होंगे कई नेता.

  • Delhi News Live Update: देखिए सुबह 7 बजे की तीन बड़ी खबरें.

  • Delhi News live Update: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. तो वहीं, दिल्ली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी उदित राज और बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी आज अपना नामांकन भरने वाले हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link