Delhi NCR Haryana Live Update: दिल्ली आबकारी नीति मामले में 31 जुलाई तक बढ़ी मनीष सिसोदिया और के. कविता की हिरासत

प्रिंस कुमार Jul 27, 2024, 14:17 PM IST

Delhi NCR Haryana Live Update: दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. सीबीआई ने हाल ही में बीआरएस नेता के. कविता के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जेज दायर किया है.

Delhi NCR Haryana Live Update: दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया. सीबीआई ने हाल ही में बीआरएस नेता के. कविता के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Monsoon Diseases: मानसून सीजन में डेंगू, मलेरिया, वायरल के मामले बढ़े

     

     

  • Fire News: IGL की गैस लीक होने से लगी आग

     

     

  • Delhi NCR Haryana Live Update: दिल्ली के लोग कब तक जलजमाव और जाम से जूझते रहेंगे? सुनिए BJP प्रवक्ता ने क्या कहा? 

  • Olympic Games Paris: ओलंपिक में गए प्रतिभागियों को CM नायब सैनी ने दी शुभकामनाएं

     

     

  • NEET UG परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, 17 बच्चों को मिले 720 में 720

    NEET UG Result Declared: NEET UG परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में 17 बच्चों को 720 में 720 अंक मिले हैं. इससे पहले NEET परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद इसपर कुछ सवाल उठे, जिसके बाद से दोबारा परीक्षा कराई गई थी.

     

  • Delhi News Live Update: अग्निवीर योजना पर BJP सांसद मनोज तिवारी का बयान, सेना की डिमांड कांग्रेस ने आजतक नहीं की पूरी.

     

  • Delhi News Live Update: नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे इंडिया गठबंधन के सीएम

    Delhi News Live Update: नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे इंडिया गठबंधन के 6 मुख्यमंत्री. इंडिया गठबंधन में कुल 8 मुख्यमंत्री हैं, जो नीति आयोग के सदस्य हैं. इनमें से ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन बैठक में शामिल होंगे. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखु, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, केरल के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे.

  • Haryana: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल कब तक, क्या हैं मांगें

     

     

  • Delhi News: अग्निपथ योजना के तहत 25% युवा जाएंगे फौज में 

     

  • Haryana: हरियाणा में डॉक्टर्स ने की हड़ताल, मरीज हुए बेहाल 

     

     

  • Delhi News Live Update: राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा, "हमारे पंजाब में तलवाड़ा में BBMB अस्पताल है, जहां सभी सुविधाएं हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं हैं, दवाइयां नहीं हैं इसलिए मैंने सदन में इसे AIIMS या PGI में तब्दील करने की गुजारिश की है."

  • Delhi NCR Haryana Live Update:  हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार पर CM का कंट्रोल कमजोर है.

  • Delhi NCR Haryana Live Update: 31 जुलाई तक बढ़ी मनीष सिसोदिया और के. कविता की हिरासत

    Delhi NCR Haryana Live Update: दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. दोनों को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया. सीबीआई ने हाल ही में बीआरएस नेता के. कविता के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है.

     

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link