Delhi NCR Haryana Live News: स्वतंत्रता दिवस पर जगमगाया नोएडा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1302737

Delhi NCR Haryana Live News: स्वतंत्रता दिवस पर जगमगाया नोएडा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश का शहर नोएडा आजादी की रोशनी में नहाया. इस दौरान नोएडा की सड़कें, मुख्य द्वार, इमारतों समेत चौराहे तिरंगे की रोशनी में नहाए. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर नोएडा हुआ रोशनी से जगमग.

Delhi NCR Haryana Live News: स्वतंत्रता दिवस पर जगमगाया नोएडा
LIVE Blog

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश का शहर नोएडा आजादी की रोशनी में नहाया. इस दौरान नोएडा की सड़कें, मुख्य द्वार, इमारतों समेत चौराहे तिरंगे की रोशनी में नहाए. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर नोएडा हुआ रोशनी से जगमग.

15 August 2022
23:44 PM

नोएडा में हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार
नोएडा में पुलिस के बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस के हत्थे एक बदमाश चढ़ा. यह मामला सेक्टर 63 का है.

22:22 PM

गुरुग्राम में बाउंसर हो रहे बेकाबू, सेना के जवान के साथ की मारपीट
गुरुग्राम में बार बाउंसर्स ने सेना के जवान और उसके दो भाईयों के साथ मारपीट की. यह मामला सेक्टर -29 के फ्रिक्शन क्लब का है. गाना बजाने पर विवाद हुआ था. आर्मी के जवान सुनील और उसके दो भाई अनिल और खजान के साथ हुई मारपीट. सेक्टर-29 पुलिस स्टेशन में बाउंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. इससे पहले भी पिछले हफ्ते ही बाउंसर्स की गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आई थी.

20:26 PM

सिरसा में ध्वजारोहण के दौरान विधायक को आया चक्कर
विधायक दुड़ाराम आज सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करने पहुंचे थे. संबोधन के दौरान गर्मी के कारण उन्हें चक्कर आ गया. मौके पर मौजूद डॉक्टर की टीम ने उनका चेकअप  किया. फिलहाल दुड़ाराम की तबियत अब ठीक बताई जा रही है. विधायक दुड़ाराम के कहा कि गर्मी के कारण थोड़ी दिक्कत हो गई थी, लेकिन अब सब ठीक है.

 

19:15 PM

ग्रेटर नोएडा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा
ग्रेटर नोएडा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने व छोटे मासूम बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए. घोड़े पर सवार होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. मुस्लिम समुदाय के द्वारा दादरी में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

16:59 PM

पानीपत में हैवानियत की सारी हदें पार, 6 साल की मासूम से किया रेप
पानीपत में 6 साल की बच्ची से रेप कर हत्या करने का मामला सामने आया है. नाले के पास से बच्ची का खून से लथपथ शव मिला. सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

13:24 PM

असंख्य देशभक्तों ने विदेशी शासकों की यातनाएं सही, मैं सभी को श्रद्धांजलि देता हूं- CM मनोहर लाल खट्टर

इस दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने विदेशी शासकों की यातनाएं सही. शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और शहीद उधम सिंह समेत अनेक देशभक्त फांसी के फंदे पर झुल गए. आज मैं सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं. CM मनोहर लाल खट्टर

13:21 PM

CM मनोहर लाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पानीपत के समालखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

इस दौरान उन्होंने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए हर्षों उल्लास का दिन है. आज हमने स्वतंत्र भारत के रूप में 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस दिन को देखने के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपने कर्तव्यों का वहन करते हुए अपना सर्वोच्च न्यौछावर कर दिया.

12:33 PM

इन देशों ने बच्चों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा पैसा किया खर्च- केजरीवाल

भारत के लोग सबसे समझदार हैं फिर भी हम पीछे रह गए। मैंने देखा कि इन सब देशों ने अपने बच्चों के लिए पढ़ाई पर खर्च किया.

12:28 PM

देश की जनता को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुई बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा

देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. इस यात्रा का मकसद यही है कि जिन देशवासियों, नेताओं ने इस देश की आज़ादी के लिए जान न्यौछावर की और जिनकी वजह से हम आज़ाद हैं उनको याद करें। हम एकजुट होकर देश के लिए और देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए.

 

12:28 PM

मोदी की क्रांति', कांग्रेस का 'मार्च'

भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर पीएम के अटैक के बाद कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ निकाला मार्च, राहुल-प्रियंका वाड्रा भी शामिल. इसी के साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने दिल्ली में 'आज़ादी गौरव यात्रा' निकाली.

12:25 PM

75 साल के आजादी के अवसर पूछे लोगों ने मुख्यमंत्री से सवाल

75 साल के आज़ादी के उपलक्ष्य पर दिल्ली के मुख्यमंत्री से लोग सवाल पूछ रहे हैं कि कुछ देश हमारे बाद आज़ाद हुए लेकिन वह हमसे (भारत से) आगे कैसे निकल गए? भारत के लोग सबसे समझदार हैं फिर भी हम पीछे रह गए। मैंने देखा कि इन सब देशों ने अपने बच्चों के लिए पढ़ाई पर खर्च किया: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

 

09:00 AM

हमारे सामने कई चुनौतिया हैं, नए भारत के लिए उनसे पार पाने की क्षमता है- PM मोदी

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बताया दीमक. उन्होंने कहा कि भारत में, जहां लोग गरीबी से लड़ रहे हैं, हमें पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की जरूरत है. हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, कई प्रतिबंध हैं, कई मुद्दे हैं लेकिन हमारे पास नए भारत के लिए उनसे पार पाने की क्षमता है.

08:56 AM

हम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कालखंड में कदम रख रहे हैं- PM मोदी

जो लोग पिछली सरकारों में देश को लूटकर भाग गए, उनकी संपत्तियां ज़ब्त करके वापिस लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना पड़े वो स्थिति हम पैदा कर रहे हैं। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कालखंड में कदम रख रहे हैं.

08:54 AM

आजादी के अमृत काल के लिए पीएम मोदी के 'पंच प्रण'

1- विकसित भारत

2- गुलामी के हर अंश से मुक्ति

3- विरासत पर गर्व

4- एकता और एकजुटता

5- नागरिकों का कर्तव्य

08:51 AM

देश को महिलाओं का अनादर बंद करने का संकल्प के साथ 'आत्मनिर्भर भारत', 'जन आंदोलन' के रूप में आगे बढ़ाने की जरूरत- PM मोदी

पीएम मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर देते हुए कहा कि- इसे ‘जन आंदोलन’ के रूप में आगे बढ़ाने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि 75 साल में पहली बार लाल किले से औपचारिक तोपों की सलामी के लिए मेड इन इंडिया गन का इस्तेमाल किया गया है. भारत विनिर्माण क्षेत्र में इतिहास रच रहा है. मैं उन बच्चों को सलाम करता हूं जो आयातित खिलौनों को ना कह रहे हैं; जब 5 साल का बच्चा कहता है ‘विदेशी नहीं’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ उसकी रगों में दौड़ता है.

 

08:48 AM

हमारी प्रतिभा भाषा के बंधनों में बंध जाता है, ये गुलामी की मानसिकता है- पीएम मोदी

हमने देखा है कि कभी कभी हमारी प्रतिभा भाषा के बंधनों में बंध जाती है। ये गुलामी की मानसिकता का परिणाम है। हमें हमारे देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए.

08:46 AM

अंतिम व्यक्ति को सक्षम बनाने में मैंने खुद को समर्पित किया- PM मोदी

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए बोले- अंतिम व्यक्ति की देखभाल करने का महात्मा गांधी का सपना, अंतिम व्यक्ति को सक्षम बनाने की उनकी आकांक्षा- मैंने खुद को उसी के लिए समर्पित कर दिया. आठ वर्षों और स्वतंत्रता के कई वर्षों के अनुभव के परिणामस्वरूप, मैं स्वतंत्रता के 75 वर्षों में एक क्षमता देख सकता हूं.

 

08:35 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर देश को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि- विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे 2 लोकतंत्र नियम-आधारित व्यवस्था की रक्षा के लिए एक साथ खड़े रहेंगे, हमारे लोगों के लिए अधिक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देंगे, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को आगे बढ़ाएंगे और दुनिया भर में हमारे सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करेंगे.

08:28 AM

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

08:26 AM

हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी- आज, हम डिजिटल इंडिया पहल देख रहे हैं, देश में स्टार्टअप बढ़ रहे हैं, और टियर 2 और 3 शहरों से बहुत सारी प्रतिभाएं आ रही हैं. हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा.

 

08:25 AM

प्रधानमंत्री मोदी की 2047 के भारत के लिए 5 प्रतिज्ञाएं

प्रधानमंत्री मोदी की 2047 के भारत के लिए 5 प्रतिज्ञाएं हैं- विकसित भारत बनाना, दासता के किसी भी निशान को हटाना, विरासत में गर्व, एकता और अपने कर्तव्यों को पूरा करना. तीसरी प्राण शक्ति- हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए... चौथा प्राण है- एकता और एकजुटता... पांचवां प्राण है- नागरिकों का कर्तव्य, इसमें प्रधानमंत्री भी बाहर नहीं होता है, राष्ट्रपति भी बाहर नहीं है.

08:15 AM

पीएम मोदी का विश्वास, अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा

अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए। दूसरा प्राण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

08:13 AM

लोगों ने भारत की सफलता पर संदेह था, उन्हें नहीं पता था ये मिट्टी खास है

लाल किले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- जब हमें आजादी मिली तो कई संशयवादी थे जिन्होंने हमारे विकास पथ पर संदेह किया. लेकिन, वे नहीं जानते थे कि इस देश के लोगों के बारे में कुछ अलग है. उन्हें नहीं पता था कि यह मिट्टी खास है.

08:11 AM

स्वतंत्रता संग्राम की बात हो तो आदिवासी समुदाय को कैसे भूल सकते- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- जब हम स्वतंत्रता संग्राम की बात करते हैं तो हम आदिवासी समुदाय को नहीं भूल सकते. भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू-कान्हू, अल्लूरी सीताराम राजू, गोविंद गुरु- ऐसे असंख्य नाम हैं जो स्वतंत्रता संग्राम की आवाज बने और आदिवासी समुदाय को मातृभूमि के लिए जीने और मरने के लिए प्रेरित किया.

 

08:09 AM

राष्ट्र का निर्माण करने वाले हापुरुषों के आगे नतमस्तक हूं- PM मोदी

हिंदुस्तान के हर कोने में उन सभी महापुरुषों को याद करने का प्रयास किया गया, जिनको किसी न किसी कारणवश इतिहास में जगह न मिली, या उनकों भुला दिया गया था। आज देश ने खोज खोज कर ऐसे वीरों, महापुरुषों, बलिदानियों, सत्याग्रहियों को याद किया, नमन किया.

08:07 AM

अनेक उतार-चढ़ाव के बाद भारत ने सिद्ध किया कि हमारे पास अनमोल सामर्थ्य - PM नरेंद्र मोदी

हमारे भारत ने सिद्ध कर दिया कि हमारे पास ये अनमोल सामर्थ्य है। 75 साल की यात्रा में आशाएं, अपेक्षाएं, उतार-चढ़ाव सब के बीच हर एक के प्रयास से हम यहां तक पहुंच पाए। आज़ादी के बाद जन्मा मैं पहला व्यक्ति था जिसे लाल किले से देशवासियों का गौरव गान करने का अवसर मिला.

08:05 AM

भारत लोकतंत्र की जननी है, उसके पास एक अनमोल क्षमता है- पीएम मोदी

लाल किले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. भारत ने साबित कर दिया है कि उसके पास एक अनमोल क्षमता है, और अपनी 75 साल की यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया है.

08:03 AM

राष्ट्र का निर्माण करने वाले हापुरुषों के आगे नतमस्तक हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए बोले चाहे आजादी की लड़ाई लड़ने वाले हों या राष्ट्र का निर्माण करने वाले- डॉ राजेंद्र प्रसाद, नेहरू जी, सरदार पटेल, एसपी मुखर्जी, एलबी शास्त्री, दीनदयाल उपाध्याय, जेपी नारायण, आरएम लोहिया, विनोबा भावे, नानाजी देशमुख, सुब्रमण्यम भारती-आज का दिन है.मैं ऐसे महापुरुषों के आगे नतमस्तक हूं.

07:59 AM

हिंदुस्तान का कोई कोना नहीं, जहां देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग लड़ी- PM मोदी

हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है.

07:55 AM

देश बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब अम्बेडकर, वीर सावरकर आभारी है- PM मोदी

लाल किले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब अम्बेडकर, वीर सावरकर के प्रति नागरिक आभारी हैं. कार्तव्य पथ ही उनका जीवन पथ रहा.

07:54 AM

स्वतंत्रता दिवस पर भारतीयों और भारत से प्यार करने वालों को बधाई- PM मोदी

PM मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के बाद लाल किले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन में कहा- मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों और भारत से प्यार करने वालों को बधाई देता हूं- नए संकल्प के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने का दिन है.

07:52 AM

देश का सौभाग्य रहा है कि आज़ादी की जंग के कई रूप रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए बोले ये देश का सौभाग्य रहा है कि आज़ादी की जंग के कई रूप रहे हैं. उसमें एक रूप वो भी था जिसमें नारायण गुरु हो, स्वामी विवेकानंद हों, महर्षि अरविंदो हों, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर हों, ऐसे अनेक महापुरूष हिंदुस्तान के हर कोने में भारत की चेतना को जगाते रहे.

07:44 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए बोले

आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं। बहुत-बहुत बधाई। मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

 

07:38 AM

पीएम मोदी ने लाल किले में अंतर-सेवाओं और पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया

07:19 AM

CM अरविंद केजरीवाल ने सभी देशवासियों को आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ की दी शुभकामनाएँ।

आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर माननीय मुख्यमंत्री ArvindKejriwal, सभी देशवासियों से सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी.

07:16 AM

CM अरविंद केजरीवाल 15 अगस्त पर छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज को देंगे सलामी

आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर माननीय मुख्यमंत्री ArvindKejriwal, सोमवार सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर दिल्लीवासियों को संबोधित करेंगे

07:12 AM

तिरंगे के रंग में रंगा पूरा देश, दिल्ली कैंट की मुख्य सड़क डिजिटल तिरंगा की रोशनी से जग मगाई

देश की राजधानी ने तिरंगे की रोशनी ओढ़ ली है. चारों तरफ केसरिया, सफेद और हरा रंग दिखाई पड़ रहा है. आजादी का जश्न मनाने के लिए राजधानी को राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंग दिया गया है, वही दिल्ली कैंट मुख्य सड़कों पर बिजली के खम्बो पर डिजिटल तिंरगा रोशनी लगाई है. 5 किलोमीटर तक तिरंगा रोशनी की झलक देखने को मिल रही है. लोगों को खूब पसंद आ रही है दिल्ली कैंट बेस हॉस्पिटल सड़क, धौला कुआँ रोड, गोपीनाथ बाजार चौक, पालम एयर पोट रोड चारो तरफ आजादी के रंग में रंग गया है.

07:08 AM

देशवासियों को संबोधित करने से पहले PM मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

 

07:06 AM

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

07:04 AM

PM के भाषण से पहले लाल किले के परिसर और राजधानी में कड़ी सुरक्षा

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम के भाषण से पहले राजधानी में सुरक्षा को और भी ज्यादा बड़ा दिया गया है.

06:58 AM

-स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में ड्रोन अटैक का अलर्ट, सुरक्षा के लिए लाल किले पर लगाया एंटी ड्रोन सिस्टम

खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में ड्रोन हमले का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते लाल किले के ठीक सामने एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक इसे DRDO ने तैयार किया है. लाल किले से तकरीबन 100 कदम की दूरी पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है. एंटी ड्रोन सिस्टम में जैमर लगा हुआ है.

Trending news