Delhi Metro ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 77 लाख से अधिक यात्रियों ने किया ट्रैवल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2393497

Delhi Metro ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 77 लाख से अधिक यात्रियों ने किया ट्रैवल

Delhi Metro: 20 अगस्त, 2024 (मंगलवार) को दिल्ली मेट्रो ने दिन के दौरान 77,48,838 यात्राएं करके अब तक की सबसे अधिक यात्री यात्रा का एक नया रिकॉर्ड किया. प्राप्त फीडबैक के आधार पर अतिरिक्त ट्रेनों को भी सेवा में लगाया गया और यात्रियों की आवाजाही को आराम से प्रबंधित किया गया. 13 अगस्त को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर 72 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की.

Delhi Metro ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 77 लाख से अधिक यात्रियों ने किया ट्रैवल
LIVE Blog

Delhi Metro: 20 अगस्त, 2024 (मंगलवार) को दिल्ली मेट्रो ने दिन के दौरान 77,48,838 यात्राएं करके अब तक की सबसे अधिक यात्री यात्रा का एक नया रिकॉर्ड किया. प्राप्त फीडबैक के आधार पर अतिरिक्त ट्रेनों को भी सेवा में लगाया गया और यात्रियों की आवाजाही को आराम से प्रबंधित किया गया. 13 अगस्त को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर 72 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की.

21 August 2024
22:35 PM

Delhi MCD News: चार सदस्यों को अगले 15 दिनों के लिए निलंबित किया, बीजेपी पार्षद हमेशा हंगामा करते हैं और सदन नहीं चलने देते- मेयर शैली ओबेरॉय 

21:49 PM

Delhi Metro ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 77 लाख से अधिक यात्रियों ने किया ट्रैवल 
Delhi Metro: 20 अगस्त, 2024 (मंगलवार) को दिल्ली मेट्रो ने दिन के दौरान 77,48,838 यात्राएं करके अब तक की सबसे अधिक यात्री यात्रा का एक नया रिकॉर्ड किया. प्राप्त फीडबैक के आधार पर अतिरिक्त ट्रेनों को भी सेवा में लगाया गया और यात्रियों की आवाजाही को आराम से प्रबंधित किया गया. 13 अगस्त को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर 72 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की.

20:11 PM

Delhi News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने BJP सांसद बैजयंत पांडा को सार्वजनिक उपक्रम समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया 

20:09 PM

Jind News: जींद के रानी तालाब में महिला ने लगाई छलांग
जींद के रानी तालाब में एक महिला के छलांग लगाने का मामला सामने आया है. महीला को बचाने के लिए आस-पड़ोस के लोग तालाब में कूदे. नाव का सहारा लेकर लोगों ने महिला को तालाब से बाहर निकाला. 

19:05 PM

Delhi Metro: DMRC की गोल्डन लाइन के छतरपुर-छतरपुर मंदिर मेट्रो स्टेशन तक का काम पूरा

18:31 PM

Haryana News: संकल्प पत्र की पहली बैठक पूरी, संकल्प पत्र वैन रवाना- सीएम नायब सैनी  

 

17:59 PM

Haryana Congress Committee Meeting: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा- अभी मुद्दे तय नहीं हैं, कमेटी फैसला करेगी.

17:54 PM

PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पोलैंड के वारसॉ पहुंचे. 

17:01 PM

Haryana Congress: दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू
दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू. बैठक में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी बीरेंद्र सिंह, सुरेश गुप्ता, राम कृष्ण गुज्जर, कैप्टन अजय यादव भी बैठक में मौजूद है.

16:35 PM
Delhi MCD: सदन की बैठक में पहुंची महापौर, फिर हंगामा शुरू
16:34 PM

Delhi MCD Meeting: AAP पार्षदों का MCD कमिश्नर के खिलाफ प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के पार्षदों का MCD कमिश्नर के खिलाफ प्रदर्शन. सड़के और ड्रेन बनाने लिए फंड रिलीज न करने को लेकर प्रदर्शन. कमिश्नर से फंड रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. आप पार्षद मेयर के प्रस्ताव पास करने के बावजूद कमिश्नर ने फंड रोक रखा. 

 

16:15 PM

MCD Meeting: एमसीडी सजन की कार्यवाही शुरू हेने के बाद फिर आधे घंटे के लिए स्थगित हुई

 

16:05 PM

Haryana News: बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक के बाद बोले OP धनखड़, हर जिलें में होगी सुझाव पेटी 
बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक के बाद भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने संबोधन किया. पंचकूला जिले में संकल्प यात्रा रथ को लेकर बातचीत की. बीजेपी के कार्यालय में सुझाव पेटी रखी जाएगी. हर जिले का प्रवास करेगी कमेटी 22 जिलों में 28 अगस्त तक प्रवास कर के आएगी. QR कोड का प्रसार किया जाएगा, मिस कॉल का नबर दिया जाएगा 7015800800 इंटरैक्टिव नबर रहेगा. इसके माध्यम लोग अपने सुझाव दे सकते हैं. इसके साथ साथ कमेटी के प्रमुख लोगो की ड्यूटी लगाई है. 

 

15:43 PM

Delhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर के लिए रवाना हुए 

15:22 PM

Haryana Congress: कांग्रेस में शामिल हुए शाहबाद से विधायक रामकरण काला, हाल में दिया JJP से इस्तीफा 

15:17 PM
Haryana BJP Manifesto हरियाणा बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक शुरू, मीटिंग के बाद सीएम करेंगे PC  
हरियाणा बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक शुरू हुई. बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कमेटी के अध्यक्ष ओपी धनखड़, मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु समेत तमान सदस्य मौजूद हैं. इस बैठक के बाद सीएम बीजेपी की संकल्प यात्रा रथ रवाना होगा. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर संकल्प पत्र के आम जनता से सुझाव के लिए ये रथ सभी 90 विधानसभा क्षेत्र से जाएगा और घोषणा पत्र के लिए लोगों से सुझाव लिए जाएंगे. मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी और ओपी धनखड़ दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
15:10 PM

Delhi BJP Protest: दिल्ली भाजपा पार्षदों ने जलभराव पर सिविक सेंटर में मेयर शैली ओबेरॉय और मंत्री आतिशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 

15:07 PM
MCD Meeting: हंगामा के चलते 15 मिनट के लिए स्तगित की गई एमसीडी सदन की बैठक
15:04 PM

Delhi Doctors Protest: जंतर-मंतर पर डॉक्टरों का प्रदर्शन, कोलकाता डॉक्टर केस में कर रहे न्याय की मांग