Delhi Breaking News: दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार 13 तारीख का पूरा घटनाक्रम बताया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को किन हालातों में PCR कॉल की. वहीं पुलिस ने स्वाति के बयानों के आधार पर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Swati Maliwal: AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि BJP स घटना पर राजनीति न करे
AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal tweets, "What happened to me was very bad. I have given my statement to the police on the incident that happened to me. I hope that appropriate action will be taken. The last few days have been very difficult for me. I thank those who prayed for… pic.twitter.com/MWKViKwhzQ
— ANI (@ANI) May 16, 2024
Delhi Breaking News: स्वाति के बयानों के आधार पर पुलिस ने कानूनी कार्यवाई शुरू की
Swati Maliwal: दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार 13 तारीख का पूरा घटनाक्रम बताया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को किन हालातों में PCR कॉल की. वहीं पुलिस ने स्वाति के बयानों के आधार पर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है.
Swati Maliwal: दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी 4 घंटे बाद स्वाति मालीवाल के आवास से निकले बाहर
#WATCH | Senior Delhi Police official leaves from the residence of AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal, after around four hours.
She was assaulted by Bibhav Kumar, former PS of CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/XiT9kUQ0RA
— ANI (@ANI) May 16, 2024
Swati Maliwal: दिल्ली में AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आवास के बाहर पहंची पुलिसकर्मी.
#WATCH | Police personnel outside the residence of AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal in Delhi. Delhi BJP Women's Wing president Richa Pandey Mishra and other members of the wing also reach outside her residence in an attempt to meet her. pic.twitter.com/z4HeXXNmJf
— ANI (@ANI) May 16, 2024
Delhi News: दिल्ली के BJP कार्यालय में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
Delhi Fire News: दिल्ली के भाजपा कार्यालय में आज शाम करीब 4.15 बजे बिजली मीटर बॉक्स में मामूली शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई. NDMC इलेक्ट्रिक स्टाफ और फायर ब्रिगेड 15 मिनट से भी कम समय में वहां पहुंच गए. शाम साढ़े चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. केवल कार्यालय परिसर की बिजली चली गई और इसे बहाल होने में कुछ घंटे लग सकते हैं.
Delhi News: मजनू का टीला में रहने वाले पाकिस्तानी शरणार्थियों को CAA के तहत दिया गया नागरिकता प्रमाण पत्र
#WATCH दिल्ली: मजनू का टीला में रहने वाले पाकिस्तानी शरणार्थियों को CAA के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र दिया गया। pic.twitter.com/cZx132Vv2L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
Rao Dan Singh: राव दान सिंह ने किया चुनाव प्रचार, कांग्रेस में गुटबाजी पर किया इनकार
#Bhiwani: राव दान सिंह ने किया चुनाव प्रचार
कांग्रेस में गुटबाजी होने से किया इनकार
@raodansinghhry @INCHaryana #LokSabhaElections2024 #Haryana @iMANOJSHRI pic.twitter.com/8TLwIAJ78h— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 16, 2024
Delhi News: दिल्ली की जनता जान चुकी है कि अरविंद केजरीवाल के रहते नहीं रह सकती महिलाएं सुरक्षित- मनोज तिवारी
#WATCH दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल एक बड़े भ्रष्टाचारी हैं, ये तो सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया... अब दिल्ली की जनता भी जान चुकी है कि अरविंद केजरीवाल के रहते महिलाएं भी सुरक्षित नहीं रह सकती हैं... सीधे-सीधे… pic.twitter.com/HAn04LuT86
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की याचिका पर SC में सुनवाई
#Delhi: CM केजरीवाल की याचिका पर SC में सुनवाई
केजरीवाल के खिलाफ पुख्ता सबूत - ASG एसवी राजू#ArvindKejriwal #AamAadmiParty #BreakingNews @The_Dharms @SinghArvind03 pic.twitter.com/jBK1X4w2dH— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 16, 2024
Delhi News: के. कविता मामले में कोर्ट 24 मई रो करेगा सुनवाई
K. Kavitha: BRS नेता के. कविता मामले में दिल्ली HC ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है. कविता ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी की पूरी प्रकिया को चुनौती देते हुए रिहाई की मांग की है. इसके अलावा जमानत अर्जी भी दाखिल की है. कोर्ट ने जमानत अर्जी पर CBI को नोटिस जारी किया है. वहीं कोर्ट 24 मई को दोनों अर्जियों पर एक साथ सुनवाई करेगा.
Delhi News: PA विभव कुमार को NCW का नोटिस, स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला.
#BreakingNews : PA विभव कुमार को NCW का नोटिस, स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला
#SwatiMaliwal #Delhi #DelhiPolice #AamAadmiParty@ShivangiiD @pramodsharma29 pic.twitter.com/uXKWCXYSKn
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 16, 2024
Karnal: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आर्य समाज मंदिर में हवन कार्यक्रम में शामिल हुए.
Delhi News Live Update: स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची है.
Haryana: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पूरे हरियाणा में PM मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोग मैदान में है. मैं आपका उत्साह देखकर यह कह सकता हूं कि अंबाला में 2014 और 2019 का रिकॉर्ड टूटने वाला है. पूरे हरियाणा में इस बार फिर से कमल खिलने वाला है, ऐतिहासिक जीत होने वाली है.
BMW कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर
Noida: ADCP मनीष मिश्रा ने बताया, "आज सुबह लगभग 6 बजे थाना सेक्टर 24 अंतर्गत एक ई-रिक्शा को पीछे से आई एक BMW गाड़ी ने टक्कर मारी. हादसे में 5 लोग घायल हैं, 2 लोग को मृत घोषित किया गया है. अन्य 3 की हालत स्थिर है BMW गाड़ी में सवार 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Sanjay Singh: बीजेपी राजनीतिक खेल ना खेलें
Lucknow: AAP नेता संजय सिंह ने कहा, मणिपुर में एक कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया... हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंगदी की. प्रधानमंत्री कहते हैं ये(प्रज्वल रेवन्ना) भारत का भविष्य है. पहलवान बेटियां जब जंतर-मंतर पर लड़ रही थीं तो यही स्वाति मालीवाल, जो महिला आयोग की अध्यक्ष थी रात को उनके समर्थन में गई थीं पुलिस ने उन्हें घसीट कर मारा था. AAP हमारा परिवार है. पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. जितने विषय मैंने आपके सामने रखे हैं देश के प्रधानमंत्री और भाजपा को उस पर जवाब देना चाहिए. वे(भाजपा) स्वाति मालीवाल के मामले पर ही जवाब दें, स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है। इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है।"
Sanjay Singh: बीजेपी राजनीतिक खेल ना खेलें
Lucknow: AAP नेता संजय सिंह ने कहा, मणिपुर में एक कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया... हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंगदी की. प्रधानमंत्री कहते हैं ये(प्रज्वल रेवन्ना) भारत का भविष्य है. पहलवान बेटियां जब जंतर-मंतर पर लड़ रही थीं तो यही स्वाति मालीवाल, जो महिला आयोग की अध्यक्ष थी रात को उनके समर्थन में गई थीं पुलिस ने उन्हें घसीट कर मारा था. AAP हमारा परिवार है. पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. जितने विषय मैंने आपके सामने रखे हैं देश के प्रधानमंत्री और भाजपा को उस पर जवाब देना चाहिए. वे(भाजपा) स्वाति मालीवाल के मामले पर ही जवाब दें, स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है। इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है।"
Arvind Kejriwal: सीएम योगी का हटना लगभग तय है
Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे. पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था. जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई. उनका हटना अब लगभग तय है.
Akhilesh Yadav: बीजेपी की बड़ी हार होगी
Lucknow: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा, 400 तो क्या 140 सीटें भी नहीं आएंगी. इस बार बीजेपी की बड़ी हार होगी. झूठ की यूनिवर्सिटी खोले लें बीजेपी.
Lucknow: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया.
Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल औऱ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. वहीं इसके कुछ देर बाद दोनों नेता लखनऊ में एसपी राज्य मुख्यालय में से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. अंतरिम जमानत मिलने के बाद केजरीवाल की उत्तर प्रदेश की यह पहली यात्रा है.
Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल में क्या किया. वे सिर्फ बातें करते हैं लेकिन उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रतिनिधि (मनोज तिवारी) ने कुछ नहीं किया.
Bansuri Swaraj: जब भी कांग्रेस सत्ता से हटी ने आप उसे छीना है
Delhi: नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, "...AAP और कांग्रेस का अप्राकृतिक गठबंधन है. जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता से हटी है तो AAP ने हमेशा उसे छीना है चाहे वह पंजाब में हो या दिल्ली में. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि वे कभी भी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. अब, इस गठबंधन ने उनकी विश्वसनीयता को खत्म कर दिया है. यह गठबंधन कोई बड़ी चुनौती नहीं है क्योंकि दिल्ली की जनता विकास, प्रधानमंत्री मोदी और 'विकसित भारत' के लिए वोट करेगी.
Delhi: नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने अजमल खान पार्क में चुनाव प्रचार किया।
Delhi: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, भाजपा के सभी कार्यकर्ता सुबह पार्कों में जाकर जनता से भाजपा के लिए समर्थन की अपील कर रहे हैं. भाजपा का सबसे बड़ा मूलमंत्र है संपर्क, समन्वय और संवाद' और इसी ताकत के साथ हम जनता के बीच जा रहा है और जनता का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें मिल रहा है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.