Delhi Ncr Haryana Live Update: सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई

मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी.

Delhi Ncr Haryana Live Update: दिल्ली के सीएम केजरीवाल का 2 दिवसीय गुजरात दौरा, आज करेंगे वकीलों के साथ संवाद. मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई. कुतुब मीनार (Qutub Minar)में स्थित मस्जिद और मंदिर से जुड़े विवाद पर आज साकेत कोर्ट में होगी सुनवाई. सहित सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए Delhi Ncr Haryana Live Update के साथ.  


 

नवीनतम अद्यतन

  • गुरुग्राम लीला होटल मामले में पुलिस ने किया एक युवक को गिरफ्तार, मानसिक रूप से बीमार है आरोपी
    गुरुग्राम लीला होटल को बम से उड़ाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है. 24 वर्षीय आरोपी युवक ओटीजम बीमारी से ग्रस्त है. आरोपी का गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

  • कुतुबमीनार मामले में सुनवाई टली, अब 17 सितंबर को होगी सुनवाई
    कुतुब मीनार (Qutub Minar)में स्थित मस्जिद और मंदिर से जुड़े विवाद पर आज साकेत कोर्ट में होने वाली सुनवाई अब 17 सितंबर को होगी. 

  • गुरुग्राम के 5 Star होटल लीला में बम की सूचना से मचा हड़कंप
    गुरुग्राम के पांच सितारा लीला होटल में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. फाइव स्टार लीला होटल दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर स्थित है. फाइव स्टार लीला होटल के लैंड लाइन से पुलिस ऑपरेटर के पास बम मिलने की सूचना की खबर आई थी.

  • Super100 कार्यक्रम के 41 छात्रों को JEE Advanced में मिली सफलता 
    हरियाणा के सरकारी स्कूलों के गरीब मेधावी छात्रों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया Super100 कार्यक्रम सफल रहा. इसके 42 छात्रों का चयन JEE Advanced में हुआ. 

     

  • जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में हरियाणा में रेवाड़ी सहित 3 जगह CBI कर रही रेड
    जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में रेवाड़ी में सीबीआई की रेड चल रही है. रेवाड़ी के मॉडल टाउन सहित तीन जगह रेड चल रही है. अजय कुमार आयरन के घर पर रेड सीबीआई के 6 सदस्यों की टीम जांच कर रही है. सुबह 7 बजे ही सीबीआई ने देश में एक साथ 33 स्थानों पर दस्तक दे दी थी. 

  • जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले में हरियाणा की 13 जगहों समेत देशभर की 33 जगहों पर CBI की छापेमारी
    जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले के मामले में CBI की टीम J&K SSB के अध्यक्ष खालिद जहांगीर और कंट्रोलर अशोक कुमार समेत दूसरे आरोपियों के यहां छापेमारी कर रही है. CBI की टीम जम्मू की-14, श्रीनगर की-1, हरियाणा की-13, गाजियाबाद, बेंगलुरु और गुजरात के गांधीधाम समेत देशभर के 33 जगहों पर छापमारी कर रही है. 

     

  • गाजियाबाद के एक डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी
    गाजियाबाद के डॉक्टर को मिली सर तन से कलम करने की धमकी. डॉक्टर का नाम अरविंद वत्स अकेला है. डॉक्टर ने बताया कि एक विदेशी नंबर से उनको यह धमकी भरा कॉल तीन बार आया. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. गाजियाबाद की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.

  • मॉर्निंग वॉक पर निकली भाजपा विधायक की मां से लूट
    मॉर्निंग वॉक पर निकली भाजपा विधायक की मां से लूट, कान के झुमके लूट फरार हुए आरोपी, पुलिस जांच में जुटी. 

  • गैंबलिंग एक्ट के तहत 3 आरोपियों को मंगोलपुरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
    दिल्ली में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बाहरी जिलों में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है, जिसमें मंगोलपुरी थाना पुलिस ने सट्टेबाजों के अड्डे पर छापा मारकर 3 आरोपियों को गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link