Delhi Ncr Haryana Live news: BJP का मिशन 2024: पार्टी ने किया राज्य प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों का ऐलान

जी मीडिया ब्‍यूरो Fri, 09 Sep 2022-7:40 pm,

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार यानी की आज विभिन्न राज्यों के प्रभारियों और सह-प्रभारियों की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव कर दिया है. इसके अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, बिप्लब देब और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को क्रमशः पंजाब, हरियाणा, केरल में पार्टी मामलों का प्रभारी बनाया गया. राज्यों में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों के साथ-साथ 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के चलते इन बदलावों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार यानी की आज विभिन्न राज्यों के प्रभारियों और सह-प्रभारियों की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव कर दिया है. इसके अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, बिप्लब देब और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को क्रमशः पंजाब, हरियाणा, केरल में पार्टी मामलों का प्रभारी बनाया गया. राज्यों में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों के साथ-साथ 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के चलते इन बदलावों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

नवीनतम अद्यतन

  • आदमपुर उप चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, BJP के इस बड़े नेता ने की दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात
    आदमपुर उप चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगने जा रहा है. 2014 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े करण सिंह रानोलिया ने हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की. करण सिंह रानोलिया 17 सितंबर को हरियाणा कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. करण सिंह रानोलिया की कांग्रेस नेताओं से सकारात्मक माहौल में आज बातचीत हुई है.

  • गोवा के कर्लीज रेस्तरां को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, मौत के पहले यहीं ठहरी थीं सोनाली फोगाट 

  • इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर का दसवां स्थापना, राज्यपाल सहित ये लोग पहुंचे
    रेवाड़ी में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर का दसवां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राज्यमंत्री ओपी यादव कार्यक्रम में पहुंचे.

  • देशभर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर किया जा रहा बप्पा का विसर्जन
    देशभर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 10 दिन के गणपति उत्सव के बाद आज श्रद्धापूर्वक बप्पा की बिदाई की जा रही है. इस दौरान भगवान गणेश की प्रतिमाओं को बहते पानी में विसर्जित किया गया. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link