Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है. इसी बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह ऐलान किया है कि सभी मजदूरों को 1-1 लाख की सहायता राशि दी जाएगी.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi-NCR Live Update के साथ.
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
उत्तरकाशी मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे हुए मजदूरों को आज सकुशल टनल से बाहर निकाला गया ये हम सभी के लिए बेहद राहत और हर्ष की बात है. 140 करोड़ भारतीयों की प्रार्थना व NDMA समेत सभी एजेंसियों का इतने दिनों से चल रहा ऑपरेशन आखिरकार कामयाब हुआ, आप सभी को बधाई. सरकार से आग्रह है कि मजदूर भाईयों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ व उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए. सभी उन निर्माणाधीन योजनाओं का Safety Audit करवाया जाए ताकि ऐसी परिस्थिति फिर से उत्पन्न न हो.
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने किया ट्वीट
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा, ये बहुत गर्व भरा पल है. अनगिनत चुनौतियों का सामना करते हुए रेस्क्यू एजेंसियों और दलों की कड़ी मेहनत की बदौलत, सभी श्रमिक सकुशल टनल से बाहर आ गए हैं. करोड़ो देशवासियों की दुआएं रंग लाई हैं, आज पूरा देश जीत गया है. सबको बहुत-बहुत बधाई.
PM ने किया सोशल मीडिया X पर पोस्ट
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023
लोगों ने बांटी मिठाइयां
मजदूरों को बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने खुशी में मिठाइयां बांटी है.
सीएम ने लगाया गले
टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य पूरा हो चुका है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाहर निकाले गए मजदूरों को लगाया गले.
सभी 41 मजदूरों को निकाला गया बाहर
उत्तकाशी के टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है.
PM की केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू. बैठक में सभी मंत्री मौजूद शीतकालीन सत्र के पहले सभी मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी बैठक.
नोएडा रेव पार्टी
NOIDA रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में मुख्य आरोपी राहुल सहित पांचों सपेरों को मिली जमानत, सूरजपुर कोर्ट ने दी जमानत!
नोएडा पहुंचे रामनाथ कोविंद
भारत के पूर्व राष्ट्रपति नोएडा दौरे पर, अपने काफिले के साथ नोएडा पंहुचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. सेक्टर 75 में अपनी बेटी से मिलने नोएडा पंहुचे पूर्व राष्ट्रपति. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिसबल को किया गया तैनात, बीते 8 महीने में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ये दूसरा नोएडा का दौरा. डीएनडी के रास्ते नोएडा पंहुचे है भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
उत्तरकाशी बिग ब्रेकिंग
बिग ब्रेकिंग- बस 2 मीटर की ड्रीलींग है बाकी, जल्द ही बाहर निकलेंगे मजदूर
दिल्ली मुख्य सचिव पर बड़ा फैसला, मौजूदा CS की कार्यसेवा विस्तार
केंद्र सरकार ने SC को सूचित किया है कि उसने दिल्ली के मौजूदा चीफ सेकट्री नरेश कुमार को फिलहाल सेवा विस्तार देने का फैसला लिया है. नरेश कुमार 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. SC ने SG से कहा -आप सेवा विस्तार का फैसला ले रहे हैं तो आप ये कल साफ करें कि किस अधिकार से आप ऐसा फैसला ले रहे हैं. इसका क्या आधार है? वरना आप चाहें तो खुद नए CS की नियुक्ति कर सकते हैं.
पाइप हुआ आर-पार
उत्तरकाशी टनल में पाइप आर पार हो चुका है. NDRF और SDRF के कुछ जवान अंदर गए हैं. पाइप का कुछ हिस्सा नुकीला हो गया है, जिसे ठीक किया जा रहा है.
Sanjay Singh: संजय सिंह की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ED को नोटिस भेजकर मांगा जवाब
Delhi excise policy case | Delhi's Rouse Avenue Court issues notice to ED on bail application of AAP MP Sanjay Singh. ED is directed to file a reply and supply the advance copy of the reply to the petitioner. The court has listed the matter for hearing on December 6.
Sanjay… pic.twitter.com/ENHzGJL4EB
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड की सिल्क्यारा टनल का ड्रोन दृश्य
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Latest drone visuals show the latest status of the operation to rescue the 41 workers trapped inside Silkyara tunnel.
Uttarakhand tweets, "...work of inserting the pipe inside the tunnel is complete. All the workers will be… pic.twitter.com/D9vUjJyRMP
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड की सिल्क्यारा टनल पहुंचे CM धामी
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami arrives at the site of Silkyara tunnel rescue.
He tweets, "...work of inserting the pipe inside the tunnel is complete. All the workers will be rescued soon." pic.twitter.com/KUMWuUiRqb
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarakhand Tunnel Rescue: सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा, जल्द बाहर आ सकते हैं फंसे मजदूर
बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
Farmer Protest: राज्यपाल के आश्वासन के बाद किसानों ने खत्म किया धरना
राज्यपाल से मांगे पूरी होने का आश्वासन मिलने के बाद किसानों का धरना खत्म, 11 दिसंबर को हिसार में बनाई जाएगी अगली रणनीति.
Uttarakhand Tunnel Rescue: सुरंग के बाहर एंबुलेंस, सेना, एसडीआरएफ और अन्य सभी एजेंसियां मौजूद
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Ambulances seen at the site of rescue. Army, SDRF and all other agencies at the site.
As per the latest update, pipe has been inserted upto 55.3 metres. pic.twitter.com/DsD4aJNpiH
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarakhand Tunnel Rescue: मजदूरों से महज 2-3 मीटर दूर रेस्क्यू टीम, शाम 5 बजे तक मिल सकती है बड़ी खबर
माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि हम अभी भी खनन कर रहे हैं. हमें कुछ और मीटर तक जाना है. हम शाम 5 बजे तक कुछ परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं. 2-3 मीटर बाकी हैं.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Micro tunnelling expert Chris Cooper says, "...We are still mining. We have got a couple of more metres to go...We are expecting to see some results by 5 pm. 2-3 metres are left..." pic.twitter.com/cnmjzdAqoQ
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarakhand Tunnel Rescue: फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के बाद की सभी तैयारियां पूरी
The Chief Minister said that quality food is being sent regularly to all the workers trapped inside. All the workers are also being kept in constant communication with doctors and psychiatrists. Continuous talks are also being held with the families of the workers trapped inside.…
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue: CM धामी का ट्वीट- मजदूरों से महज 5 मीटर दूर
आज प्रातः सिलक्यारा पहुंचकर टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। श्रमिकों को बाहर निकालने हेतु 52 मीटर तक पाइप पुश किया जा चुका है, अब हम लक्ष्य से केवल 5 मीटर दूर हैं।
इस दौरान टनल में फंसे श्रमिकों का कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को श्रमिक भाइयों से निरंतर… pic.twitter.com/8qki0zuEwL
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के 21 लोगों का डेलिगेशन आज राज्यपाल से मिलकर उन्हें सौंपेगा ज्ञापन
एमएसपी ,कर्ज मुक्ति, बिजली बिल माफी ओर अन्य मांगो को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के 21 लोगों का डेलिगेशन आज राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा.
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल से जल्द मिल सकती है अच्छी खबर
उत्तरकाशी टनल में 52 मीटर हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग पूरी हो गई है, अब 10 मीटर से भी कम ड्रिलिंग बची है. ऐसे में जल्दी ही मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है. मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने और कपड़ों का बैग तैयार रखने को कहा गया है. मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा.
Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | The relatives of the 41 trapped workers have been asked to be prepared and keep the clothes and bags of the workers ready. The workers will be taken to Chinyalisaur hospital after being rescued and brought out.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Haryana News: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते ESI देशराज को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा पंचकूला जिला के सेक्टर-20 पुलिस थाना क्षेत्र में कार्यरत ईएसआई देशराज को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
Sonipat News: सोनीपत के जिला नागरिक अस्पताल के टॉयलेट में मिला 5 माह का भ्रूण
सोनीपत के जिला नागरिक अस्पताल के टॉयलेट में 5 महीने का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 27 थाना पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. साथ ही भ्रूण को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया गया है.
Rohit Bal Health: फेमस फैशन डिजाइनर Rohit Bal की तबियत बिगड़ी
मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल को तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्कयारा सुरंग के अंदर चल रही मैनुअल ड्रिलिंग
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Visuals from the Silkyara tunnel where the operation to rescue 41 workers is ongoing.
Manual drilling is going on inside the rescue tunnel and auger machine is being used for pushing the pipe. As per the last update, about 2… pic.twitter.com/26hw32fChI
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Delhi Pollution:कल हुई बारिश से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार
#WATCH | Air quality in Delhi shows slight improvement with the rainfall it received yesterday, though it continues to remain poor. Drone visuals from the area around AIIMS.
(Visuals shot at 7:25 am) pic.twitter.com/ttdhKzqW8n
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Same Sex Marriage: सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने को लेकर SC में पुनर्विचार याचिका पर आज होगी सुनवाई
सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग को लेकर SC में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई होगी.
Delhi Pollution: दिल्ली में AQI में मामूली गिरावट
दिल्ली में कल रात हुई बारिश के बाद AQI में मामूली गिरावट दर्ज की गई. CPCB के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का आज का AQI 366 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं नोएडा में AQI 319 और गुरुग्राम में 266 दर्ज किया गया.
Sanjay Singh: संजय सिंह की जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी.
Noida Crime: शादी समारोह में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शादी समारोह में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू तक दी. गोली चलने के बाद आसपास मची अफरातफरी के बीच बदमाशों ने अशोक प्रधान के सिर में गोली मार दी, जिनकी अस्पताल ले जाते हुए हुई मौत हो गई. शादी के दौरान हुई इस गोलीबारी के बाद मातम पसर गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.