Live Breaking News: रमजान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद में निकाली फ्लैग मार्च

रेनू अकर्णिया Mon, 11 Mar 2024-11:46 pm,

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Ramdan 2024: रमजान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद इलाके में निकाली फ्लैग मार्च

  • Congress Second List: कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक में आज लगभग 50 सीटों पर बनी सहमति, कल कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.

  • BJP Candidates Second List: बीजेपी अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची कल कर सकती है जारी

  • CAA: अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने CAA को लेकर किया ट्वीट, यह शांति की ओर एक मार्ग है

  • CAA: पहले हमारे बच्चों को नौकरी दो, पहले हमारे लोगों को घर दो, फिर दूसरे देशों के लोगों को भारत में लाना- अरविंद केजरीवाल 

  • Ghaziabad Security: गाजियाबाद में CAA नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा

  • BJP CEC Meeting: PM पहुंचे बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू

  • CAA लागू होने के बाद नियम होंगे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शरणर्थियों पर लागू

  • CCA लागू होने के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में बढ़ाई गई सुरक्षा, साइबर पुलिस भी अलर्ट 

  • CAA के तहत सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे- सूत्र
    गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक CAA के तहत सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. इसके लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमें आवेदन किया जा सकेगा. आज ही सीएए नोटिफिकेशन जारी होगा, इसका नाम सिटिजनशिप अमेंडमेंट रूल्स 2024 होगा.
  • CAA: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देशभर की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की नजर

    CAA लागू होने के बाद से दिल्ली की साइबर पुलिस अलर्ट मोड पर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देशभर की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की नजर है. इसी को देखते हुए एंटी सोशल एलीमेंट सोशल मीडिया के जरिये एंटी इंडिया प्रोपेगैंडा न फैलाए झूठी और भ्रामक पोस्ट न शेयर करें. जिसके मद्देनजर दिल्ली- एनसीआर समेत देशभर की इंटेलिजेंस विंग और पुलिस अलर्ट पर है, जिससे की किसी तरह की झूठी अफवाह न फैल पाए और ऐसा करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए.

  • CAA: मजनू का टीला में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी कैंप में CAA को लेकर खुशी की लहर

  • CAA Implemented: CAA लागू होने के बाद पुलिस अलर्ट. दिल्ली के शहीन बाग में बढ़ाई गई सुरक्षा

  • Citizenship Amendment Act Implemented: नागरिकता संशोधन कानून हुआ लागू, CAA को लेकर मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना 
    मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू करने का ऐलान किया. यह बीजेपी के 2019 के घोषणापत्र का एक अभिन्न अंग था. इससे उत्पीड़ित लोगों के लिए भारत में नागरिकता पाने का मार्ग प्रशस्त होगा.

  • Congress Second List: सोनिया गांधी CEC बैठक के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंची, छोड़ी देर में उम्मीदवारों पर लगेगी मुहर

     

  • PM Modi: संबोधन से पहले पीएम ने एक्स पर किया पोस्ट, डीआरडीओ के मिशन दिव्यास्त्र के लिए कही ये बात 
    संबोधन से पहले पीएम ने एक्स पर किया पोस्ट. पीएम ने कहा कि मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण. 

  • PM Modi Big Annoucement: कुछ देर में पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित

  • Congress Protest: संविधान बदलने के बयान पर कल  जंतर मंतर पर कांग्रेस करेंगी विरोध प्रदर्शन
    संविधान बदलने के बीजेपी नेता के बयान के विरोध में कल से राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, दिल्ली के जंतर मंतर से होगी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत. 

     

  • PM Modi Big Announcement: 30 मिनट में PM करेंगे बड़ी घोषणा 

  • Delhi News: दिल्ली HC ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत अर्जी को किया खारिज 
    दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. हाई कोर्ट ने अपने आदेश में नोट किया कि ED की ओर से बार-बार समन होने के बावजूद अमानतुल्लाह खान जांच में शामिल नहीं हुए हैं. उनका रवैया जांच में बाधा डालने जैसा है. वह एक जनप्रतिनिधि होने की नाते अपनी जिम्मेदारियां का हवाला देकर जांच में शामिल होने से नहीं बच सकते. कोर्ट ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है कोई विधायक या जनप्रतिनिधि कानून से ऊपर नहीं है.
  • Breaking News: CAA पर जारी हो सकती है अधिसूचना

  • Delhi News: राजस्थान से भाजपा सांसद राहुल कास्वां ने थामा कांग्रेस का हाथ, बोले बीजेपी में घुटन महसूस कर रहा था
    कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल कास्वां न ने कहा कि मैं विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर लंबे समय से (बीजेपी में) घुटन महसूस कर रहा था. हमें वह सम्मान नहीं दिया जा रहा था जिसका एक पार्टी कार्यकर्ता हकदार है. यह एक बहुत बड़ा मुद्दा था. राहुल कस्वां (पहले चुरू, राजस्थान से भाजपा सांसद) आज दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. 

  • Congress News: देश के संविधान को बीजेपी ने पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया- मल्लिकार्जुन खड़गे 

  • Jhajjar News: सतीश बालन ने संभाला झज्जर पुलिस कमिश्नर का पदभार

    झज्जर पुलिस कमिश्नर के पद पर सतीश बालन ने सोमवार को अपना पद ग्रहण कर लिया. पद संभालने के बाद सतीश बालन ने कहा कि झज्जर जिले में संगीन अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी. अपराधी और अपराध कितना भी बड़ा हो किसी के साथ भी नरमी नहीं बरती जाएगी. नफे सिंह राठी हत्याकांड को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस हत्याकांड को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सजग है. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा चुकी है. अन्य जो भी आरोपी है उनकी गिरफ्तारी भी जल्द ही किए जाने की संभावना है.

  • Delhi News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे. हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा संभव.

  • BJP CEC Meeting: BJP केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक आज, शाम 6 बजे उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर लगेगी मुहर

     

  • Ayodhya Ram Mandir: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने कैबिनेट के साथ अयोध्या के राम मंदिर में की पूजा

  • BJP Meeting: बीजेपी की बैठक आज, हाई प्रोफाइल सीटों परो हीगी उम्मीदवारों की घोषणा  
    बीजेपी की बैठक आज. मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु जैसे राज्यों पर मंथन होगी. गाज़ियाबाद, हरिद्वार, पूर्वी दिल्ली, नागपुर हंस राज हंस पौड़ी, मेरठ, आदि जैसे हाई प्रोफाइल सीट की घोषणा होगी.
  • Congress CEC Meeting: कांग्रेस चुनाव समीति की बैठक आज, हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों पर होगा मंथन

     

  • Parliament Security Breach: कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को दिया 45 दिन का और समय
    संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को 45 दिन का और समय दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले हफ्ते एक आवेदन दायर किया था और जांच पूरी करने के लिए 90 दिनों का विस्तार मांगा था, जिसमें कहा गया था कि मामला संवेदनशील है और कुछ रिपोर्टों की प्रतीक्षा है. डिजिटल डेटा भी विशाल है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link