Ravan Dahan 2023 Live: दिल्ली में द्वारका समेत कई जगहों पर हुआ रावण दहन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1928838

Ravan Dahan 2023 Live: दिल्ली में द्वारका समेत कई जगहों पर हुआ रावण दहन

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

Ravan Dahan 2023 Live: दिल्ली में द्वारका समेत कई जगहों पर हुआ रावण दहन
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

24 October 2023
21:58 PM

Red Fort Ramlila Ravan Dahan: दिल्ली-लव कुश रामलीला में CM केजरीवाल की ओर से कुंभकरण का पुतला दहन के बाद गिरा रावण का पुतला 

21:58 PM

Red Fort Ramlila Ravan Dahan: दिल्ली-लव कुश रामलीला में CM केजरीवाल की ओर से कुंभकरण का पुतला दहन के बाद गिरा रावण का पुतला 

21:58 PM

Red Fort Ramlila Ravan Dahan: दिल्ली-लव कुश रामलीला में CM केजरीवाल की ओर से कुंभकरण का पुतला दहन के बाद गिरा रावण का पुतला 

21:19 PM

 

प्रदूषण कम करने के लिए DMRC चलाएगी 40 से अधिक ट्रेन यात्राएं

GRAP-II चरण के तहत प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के अपनाए जा रहे विभिन्न उपायों के हिस्से के रूप में, डीएमआरसी बुधवार यानी 25.10.2023 से अपने नेटवर्क पर सप्ताह के दिनों (सोम-शुक्र) पर 40 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाएंगी. दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के बीच सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को तेज करने के लिए इसकी योजना बनाई गई है. आमतौर पर, दिल्ली मेट्रो ट्रेनें प्रतिदिन 4300 से अधिक यात्राएं करती हैं.

20:47 PM

 लव-कुश रामलीला मंच पर पहुंची कंगना रनौत 

दिल्ली के लव-कुश रामलीला मंच पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंची. आज दशहरा के पावन अवसर पर देशभर में जगह-जगह रावण के पुतलों का दहन किया जा रहा है. 

20:14 PM

Ravan Dahan 2023: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लाल किले में लव कुश रामलीला समिति द्वारा आयोजित 'रावण दहन' किया.

20:04 PM

 Durga Idol Immersion: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए जेपी नड्डा 

19:21 PM

Ravan Dahan at Red Fort: सोनिया गांधी लाल किला मैदान में नवश्री धार्मिक रामलीला समिति के 'रावण दहन' में हुईं शामिल 

19:05 PM

Ravan Dahan at Dwarka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में द्वारका सेक्टर 10 राम लीला में हुआ रावण दहन 

18:45 PM

PM Modi at Dwarka Ramlila: द्वारका रामलीला में पीएम मोदी ने विजयदशी की दी बधाई 

18:42 PM

Ravan Dahan 2023: दशहरा के अवसर पर श्रीनगर में हुआ रावण दहन

18:12 PM

Delhi Ravan Dahan 2023: द्वारका रावन दहन के लिए पहुंचे पीएम मोदी 

17:38 PM

Ravan Dahan 2023: द्वारका सेक्टर 10 में रावण दहन के लिए लगी लोगों की भीड, कुछ देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी

17:21 PM

Delhi Ravan Dahan 2023: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी कुछ देर में नव श्री धार्मिक लीला कमेटी के दशहरा आयोजन में पहुंचेंगी.

17:11 PM

Durga Puja 2023: सिलिगुड़ी के दुर्गा पूजा पंडाल में किन्नरों ने लिया सिंदूर खेला में हिस्सा

16:25 PM

Kurukshetra Ravan Dahan 2023: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र थीम पार्क में आज 5 बजे होगा रावण का दहन 
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र थीम पार्क में आज 5 बजे रावण का दहन होगा. रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का रिमोट कंट्रोल से दहन किया जाएगा. थीम पार्क में रावण का पुतला 6 फुट, कुंभकरण का 50 फुट और मेघनाथ के 40 फुट के पुतले बनाए गए हैं. इन सभी पुतलों में इको फ्रेंडली पटाखे लगाए गए हैं, जिससे कि प्रदूषण न हो. पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा और थानेसर से विधायक सुभाष सुधा भी मौजूद रहेंगे . 

16:13 PM

Badrinath Dham Closed: 18 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

15:51 PM

Ghaziabad Ramlila 2023: रामलीला देखने के दौरान युवक का हुआ झगड़ा, फिर चाकू मारक की गई हत्या 
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में रामलीला देखने के दौरान युवक का अन्य युवकों से झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. देर रात हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया. 

 

15:25 PM

Dusshera Ravan Dahan Live: लव-कुश रामलीला में कंगना रनौत और द्वारका में पीएम मोदी करेंगे रावण का दहन