Delhi NCR LIVE Update: जिंदा हैं Poonam Panday, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की जागरुकता के लिए खुद फैलाई अपनी मौत की खबर

निकिता चौहान Sat, 03 Feb 2024-1:58 pm,

Delhi NCR News LIVE Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR News LIVE Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न सम्मान की घोषणा पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे सदा स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें- केजरीवाल

     

  • ग्रेटर नोएडा में डर का माहोल ग्रामवासियों के अंदर दहशत

    घर के पशु पर जंगली जानवर ने किया हमला पशु की गर्दन पर किया हमला

    हमला कर मौके से जगली जानवर हुआ फरार सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस

    वन विभाग की टीम तालाश में जुटी

    गांव के आस पास तेंदुए के होने की आशंका ग्रामीणों में डर दहशत का माहौल

    बादलपुर थाना क्षेत्र के कचेड़ा गांव का मामला

  • चोरों ने हार्डवेयर की दुकान से नकदी पर किया हाथ साफ।

    उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना हर्ष विहार अंतर्गत सेवा धाम रोड मंडोली पर चोरों ने एक हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया दुकानदार ने आरोप है कि जहां से लगभग पौने दो लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

     

  • कैथल में त्रिव ढलान पर ट्रक के ब्रेक फेल होने से ट्रक ने दो गाड़ियों को कुचला।

    कैथल में देर शाम कोठी गेट के नजदीक टैंकर चालक रास्ता भटकने के कारण शहर की सबसे व्यस्त सड़क ओल्ड तहसील रोड पर पहुंच गया. जब वह सीआईए वन के पास पहुंचा तो आगे और भीड़ दिखी, तब उसने टैंकर को बैक कर वापस जाने का प्रयास किया, लेकिन टैंकर संभलने की बजाए ढलान पर फिसल गया ड्राइवर के मुताबिक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए थे.

     

  • चंडीगढ़ ब्रेकिंगः हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान

    आज अंबाला के मुलाना में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली है।

    कांग्रेस के लोकसभा चुनाव को लेकर अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं।

    जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

    हर घर कांग्रेस कार्यक्रम भी चल रहा है।

    *लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरे तरीके से तैयार है*

    सिर्फ आचार संहिता लगने का है इंतजार।

  • दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

     
  • Delhi Weather: दिल्ली- NCR को कोहरे से मिली बड़ी राहत, आसमान साफ, शीतलहर का दौर जारी

  • हरियाणा के नौ अतुलनीय वर्ष की पुस्तक का विमोचन करेंगे उपराष्ट्रपति, फरीदाबाद में आयोजित 37वीं अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले

    सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा आज हरियाणा सरकार के नौ अतुलनीय वर्ष पुस्तक का विमोचन किया जाएगा. इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

  • दिल्ली के बुराड़ी थाना क्षेत्र में बीती रात महिला की चाकुओं से गोद कर की हत्या...

    दिल्ली के बुराड़ी थाना क्षेत्र में बीती रात महिला की चाकुओं से गोद कर की हत्या. हत्या करने वाले का अभी तक कोई सुराग नहीं. परिवार के लोग महिला के एक जानकारी पर जाता रहे हैं हत्या की आशंका अभी तक मृतक महिला का पति भी नहीं आया है. 

  • Noida Crime: नोएडा के एक घर में मिले 4 लोगों की लाश, जांच कर रही है पुलिस

  • Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरे, ठंड के साथ दिन की शुरुआत हुई सूर्य के साथ

  • नोएडा के नाले में मिला शव, पुलिस ने जांच शुरू की

    दो फरवरी उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में शुक्रवार को मेट्रो स्टेशन के नजदीक नाले से 38 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास नाले में शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

  • DMRC निकटतम मेट्रो स्टेशनों से अमृत उद्यान के लिए मुफ्त शटल सेवा प्रदान करेगा

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि वह केंद्रीय सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तक जाने के लिए लोगों को मुफ्त शटल सेवा प्रदान करेगा

  • Delhi Weather: मनाली में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की परत जमी हुई दिखी

  • नोएडा में बंद कमरे में मिला एक ही परिवार के चार लोगों का शव

    ग्रेटर नोएडा बंद कमरे में मिला एक ही परिवार के चारलोगो के शव दो महिला और दो पुरुष का शव मिला पुलिस के मुताबिक दम घुटने से हुई मौतें घर में जलती हुई गैस छूट गई थी. चारो किराये के कमरे में रह रहा था परिवार पिछले दो दिन से बंद था घर का दरवाजा बदबू के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link