Live Breaking News: रेप पीड़िता से न मिलने की नहीं मिली मंजूरी, अस्पताल के बाहर बैठी स्वाती मालिवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1834519

Live Breaking News: रेप पीड़िता से न मिलने की नहीं मिली मंजूरी, अस्पताल के बाहर बैठी स्वाती मालिवाल

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

Live Breaking News: रेप पीड़िता से न मिलने की नहीं मिली मंजूरी, अस्पताल के बाहर बैठी स्वाती मालिवाल
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

21 August 2023
23:04 PM

Delhi Crime News: जहांगीरपुरी में बियर कि बोतल से युवक पर हमला, RML अस्पताल की भर्ती, हालत गंभीर 

 

22:24 PM

Fatehabad News: किसान नेता मनदीप सिंह को पुलिस के नज़रबंद किए जाने पर भड़के किसान, लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर बैठे, सरकार का पुतला फूंका

22:22 PM

Gurugram Bank Fire: गुरुग्राम के सिविल लाइन में बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की 3 से 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

21:19 PM

Nuh News: नूंह पुलिस के संदेश का दिखने लगा असर, ग्रामीणों ने हिंसा के पांच आरोपितों को पुलिस को सौंप दिया है. सिंगार के ग्रामीण आरोपितों को लेकर थाना बिछौर पहुंचे. एसपी दंगाइयों को खुली चेतावनी दे चुके हैं.

21:07 PM

Delhi Minor Rape Case: दिल्ली रेप पीड़िता से न मिलने दिए जाने पर स्वाती मालिवाल ने किया ट्वीट, कहा मुझसे दिल्ली पुलिस इतना क्यों डरती है?

20:26 PM

Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार ने किए 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, गृह विभाग के एसीएस ने जारी किए आदेश 

20:17 PM

Kaithal News: कैथल के गांव कुलतरण में पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में पुलिस का छापा, पोल्ट्री फॉर्म में तैयार की जा रही थे पटाखे 

19:10 PM

गाजियाबाद में अवैध निर्माण फिर चला बुलडोजर, जीडीए अधिकारियों ने लिया एक्शन 
गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर एक बार फिर जीडीए का पीला पंजा चला. गाजियाबाद के डसना में अवैध तरीके से 6 बीघा और 9 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी काटकर निर्माण कार्य किया जा रहा था. जीडी अधिकारियों को जानकारी मिलने पर जीडीए की टीम वहां पहुंचकर बने हुए कॉलोनी के ऑफिस के ध्वस्तीकरण का कार्य किया गया. 

 

18:34 PM

Delhi News: सिविल डिफेंस कर्मचारियां का बकाया सेलेरी और और कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल से लगाई गुहार 

 

18:24 PM

Gurugram News: गुरुग्राम में बीजेपी के गुरुकमल कार्यालय में वोटर चेतना महाअभियान कार्यशाला का हुआ आयोजन

18:16 PM

Libya News: रिहा हुए लिबिया में फंसे 17 भारतीय, पहुंचे भारत 

17:53 PM

Yamunanagar News: अफ्रीका की ऊंची चोटी फतह करने वाली पर्वतारोही पहुंची अपने घर, बोली- मजाक उड़ाने वालों ने किया सम्मान 
बेटी प्रियंका काम्बोज का जोरदार स्वागत हुआ. जहां प्रियंका बोली प्रेक्टिक्स के समय गांव में जो लोग मजाक उड़ाते थे, आज उन्होंने भी सम्मान किया. जिससे वह गर्व महसूस कर रही है. 

 

17:38 PM

Okhla News: ओखला फेस वन इलाके में सीवर का गंदा पानी खुलेआम सड़क पर बह रहा, लोग बदबू से परेशान

 

17:21 PM

Gurugram Waterlogging: बिन बरसात डूब गया गांव बसई,  स्कूल में भरा पानी, गेम्स का भी बदला गया स्थान

16:47 PM

Delhi Minor Rape Case: केस में आरोपी डिप्टी डायरेक्टर हुआ सस्पेंड, साथ ही पत्नी हुई गिरफ्तार 

16:28 PM

Delhi Rape Case: दिल्ली सरकार के अधिकारी ने एक नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म- बांसुरी स्वराज 

16:23 PM
Delhi Rape Case: डिप्टी डायरेक्टर को मंत्री के OSD पद से मार्च 2023 को हटा दिया गया था- आतिशी 
 
महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी का रेप का आरोपी अधिकारी OSD नहीं था.  दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग ने साफ की स्थिती. आतिशी ने कहा कि विभाग ने 13 मार्च 2023 को जारी चिट्ठी के मुताबिक आरोपी डिप्टी डायरेक्टर को मंत्री के OSD पद से 10 मार्च 2023 को हटा दिया था. चिट्ठी के मुताबिक 9 मार्च 2023 को मंत्रालय का पदभार न‌ई मंत्री आतिशी को सौंपा गया था. आपको बता दें कि आरोपी डिप्टी डायरेक्टर को 29 मार्च 2022 का तत्कालीन महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत का OSD नियुक्त किया गया था, लेकिन न‌ई मंत्री आतिशी ने आरोपी अधिकारी को OSD पद से हटा दिया था. आरोपी अधिकारी वर्तमान में केवल दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर ही नियुक्त था.
15:56 PM

Swati Maliwal News: NCW ट्रॉलिंग और झूठ फैलाने के सिवाय कुछ करता है क्या? इनकी गुमशुदा अध्यक्ष आज जाग के TV पे झूठ बोल रही है कि रेप का आरोपी DCW का कर्मचारी है. राम रहीम रेपिस्ट और यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण को बचाने वाली सत्ता पक्ष की कठपुतली निकली भी तो झूठ बोलने के लिए. शर्मनाक! I will see you in court, failed NCW chief- स्वाती मालिवाल ने किया ट्वीट 

 

15:54 PM

Atishsi News: दिल्ली की WCD मंत्री आतिशी के मंत्रालय ने बताया कि 13-03-23 को ही OSD पद से उन्हें हटा दिया गया था. 

 

15:49 PM

PM Modi News: पीएम मोदी की 22 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका यात्रा पर जाएंगे. 

15:47 PM

Delhi Rape Case: पुलिस हिरासत में नाबालिग से रेप करने वाला अधिकारी और उसकी पत्नी, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

15:18 PM

Haryana News: ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत 1 सितंबर को होगा मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन

 

15:13 PM

Delhi Rape Case: पुलिस हिरासत में पहुंचा आरोपी डिप्टी डायरेक्टर, जल्द होगी गिरफ्तारी 
दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर अपने ही दोस्त की बेटी के साथ रेप का आरोप लगा है, जिसके बाद CM अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सचिव को अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल अस्पताल में धरना दे रही है, क्योंकि उन्हें पीड़िता से मिलने नहीं दिया जा रहा है.