Live Update Gujrat Chunav result Live: गुजरात के सौराष्ट्र में BJP रिकॉर्ड तोड़ जीत की ओर, कांग्रेस साफ तो AAP की बिखरी झाड़ू

अभिनव तौमर Dec 08, 2022, 16:16 PM IST

गुजरात चुनाव को लेकर काउंटिंग शुरू हो गई है. वहीं शुरुआती रुझानों में भाजपा को जबरदस्त बढ़त मिल रही है. भाजपा 125 सीटों पर आगे चल रही है. दूसरे नंबर का कांग्रेस 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर केवल 4 सीटों पर आगे चल रही है. 182 विधानसभा सीटों की वोटों की गिनती के लिए 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

गुजरात चुनाव को लेकर काउंटिंग शुरू हो गई है. वहीं शुरुआती रुझानों में भाजपा को जबरदस्त बढ़त मिल रही है. भाजपा अब तक की सबसे बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ रही है. 

नवीनतम अद्यतन

  • गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेडा चुनाव जीत गई हैं. कुल वोटों के 57% वोट रिवाबा को मिले हैं. 

  • गुजरात में भूपेंद्र भाई पटेल 12 दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ

  • Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result Live: सीएम भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendrabhai Patel) घाटलोडिया सीट से जीत गए हैं.

  •  11 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह
    गुजरात चुनाव में BJP बंपर जीत को बढ़ रही है. वही सूत्रों को हवाले से खबर मिली है कि 11 दिसंबर 2022 को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है. इस दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे.

  • CM भूपेंद्र पटेल 79037 वोट से आगे चल रहे हैं.

  • गुजरात में AAP के CM उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी खंभालिया सीट से पीछे चल रहे हैं. 

  • Gujrat Election Result Live Update: आज शाम 6 बजे के करीब पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में BJP मुख्यालय जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे- सूत्र

  • Gujrat Election Result Live Update: 5 सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत
    गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इसमें से 4 सीटों पर BJP की जीत हुई है. वहीं 1 पर कांग्रेस की जीत हुई है.

     

  • Gujrat Election Result Live Update: मोरबी सीट से BJP उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया 10156 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • Gujrat Election Result Live Update: जामनगर नॉर्थ से रिवाबा जडेजा 500 वोट से हुई पीछे. 

  • Gujarat Election Result live updates: गुजरात की वीरगाम सीट से BJP उम्मीदवार हार्दिक पटेल 3099 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • भाजपा की रिकोर्ड तोड़ जीत...
    BJP को रुझानों में 156 सीटें मिलती दिख रही हैं. इससे पहले कांग्रेस ने 1985 में 149 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं अब भाजपा को इतनी सीट मिलती हैं तो वो कांग्रेस का रिकोर्ड तोड़ देगी.

  • BJP गुजरात के सूरत की 16 सीट में से 14 सीट पर आगे

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) दूसरे राउंड में भी आगे
    गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) जामनगर उत्तर सीट से लगातार दूसरे राउंड में भी आगे चल रही हैं. दूसरे राउंड के बाद 8671 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • ओवैसी की पार्टी AIMIM का खाता गुजरात के भुज से खुला है. यहां से शकील मोहम्मद शमा आगे चल रहे हैं. 

  • सीएम भूपेंद्र भाई पटेल (CM Bhupendra bhai Patel) दूसरे राउंड के अंत में 13000 वोटों से आगे चल रहे हैं.​ 

  • AAP के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) आगे निकल गए हैं.

  • सीएम भूपेंद्र भाई पटेल (CM Bhupendra bhai Patel) दूसरे राउंड के अंत में 13000 वोटों से आगे चल रहे हैं.​ 

  • गुजरात चुनावों में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. खंभालिया सीट से AAP के सीएम चेहरे ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं. 

  • गुजरात में 182 में से 176 सीटों पर आए रुझान. इसमें BJP 143 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 28 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर केवल 4 सीटों पर आगे चल रही है.

  • BJP के कांति अमृतिया मोरबी से आगे चल रहे हैं. वे ब्रिज हादसे के समय लोगों को बचाने के लिए मच्छू नदी में कूदे थे.

     

  • गुजरात में सातवीं बार भाजपा सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link