Haryana Panchayat Election live: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 4 जिलों में शुरू हुआ मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1451967

Haryana Panchayat Election live: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 4 जिलों में शुरू हुआ मतदान

Haryana Panchayat Election 2022 LIVE Voting Update: हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए मतदान शुरू हो गया है. 

Haryana Panchayat Election live: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 4 जिलों में शुरू हुआ मतदान
LIVE Blog

Haryana Panchayat Election 2022 LIVE Voting Update: पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में आज हरियाणा के 4 जिलों में मतदान शुरू हो गया है, जिसमें हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल शामिल हैं. आज इन जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए वोटिंग हो रही है, वहीं 25 नवंबर को सरपंच-पंच पद के लिए वोटिंग होगी. 

 

22 November 2022
11:06 AM

सुबह के 11 बजे तक सभी 4 जिलों में हुआ 17 फीसदी मतदान

 

11:02 AM

जिला परिषद प्रत्याशी के पति ने पोलिंग बूथ के बाहर किया हंगामा
फतेहाबाद के गांव भिरडाना में 6 नंबर वार्ड से जिला परिषद की प्रत्याशी ज्योति रानी के पति द्वारा बूथ के बाहर हंगामे की खबर सामने आई है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 

 

10:30 AM

फतेहाबाद विधायक ने अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर डाला वोट
फतेहाबाद के विधायक दुडा राम पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव एमपी रोही पहुंचे और वोट डाला. इस दौरान उन्होंने जिले के सभी लोगों से वोट डालने की अपील की.

 

09:45 AM

पलवल में शांतिपूर्ण मतदान
पलवल में मतदान के लिए 702 बूथ बनाए गए हैं, जहां लगभग 5 लाख 61 हजार 522 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुबद 7 बजे से ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. 

 

09:38 AM

फतेहाबाद में SDM राजेश कुमार ने पहुंचकर गांव भेड़िया खेड़ा के बूथ का दौरा किया.

08:39 AM

फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डों में मतदान
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में फरीदाबाद जिले में जिला परिषद की 10 और ब्लॉक समिति के 60 वार्दों में मतदान किया जा रहा है. जिले मे कुल 226526 मतदाता हैं, जिसमें 121952 पुरुष, 100459 महिलाएं तथा 15 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. जिले में कुल 311 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें 101 सामान्य, 90 संवेदनशील और 130 अति संवेदनशील बूथ हैं.

 

08:34 AM

हिसार जिले में 9  लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
हिसार जिले में आज जिला परिषद के 30 वार्डों में चुनाव हो रहे है, जिले के 9 खंडों में पंचायत समिति के 222 वार्ड हैं. इन वार्डों में 871 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 494 पुरुष तथा 377 महिला उम्मीदवार हैं. कुल 1018 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 9 लाख 5 हजार 416 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

 

08:03 AM

615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ
चारों जिलों में 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ बनाए गए हैं, जिसमें सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. 
 

08:02 AM

78 जिला परिषद और 559 ब्लॉक समितियों के लिए मतदान
हरियाणा के 4 जिलों में 78 जिला परिषद और 559 ब्लॉक समितियों की सीट के लिए मतदान किया जा रहा है.