Panchayat Election Live Update: हरियाणा में पंचायत चुनाव का आखिरी चरण, 4 जिलों में वोटिंग जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1456630

Panchayat Election Live Update: हरियाणा में पंचायत चुनाव का आखिरी चरण, 4 जिलों में वोटिंग जारी

हरियाणा में आज पंच सरपंच के चुनाव के लिए वोटिग जारी है. पंच की 10, 362 सीटों पर और सरपंच के लिए 929 सीटों पर वोटिंग जारी है. 

Panchayat Election Live Update: हरियाणा में पंचायत चुनाव का आखिरी चरण, 4 जिलों में वोटिंग जारी
LIVE Blog

हरियाणा में आज पंच सरपंच के चुनाव के लिए वोटिग जारी है. पंच की 10, 362 सीटों पर और सरपंच के लिए 929 सीटों पर वोटिंग जारी है. 

25 November 2022
15:11 PM

4 जिलों में अब तक 60% वोटिंग हुई. वहीं दोपहर 3 बजे तक 13 लाख 22 हजार 358 लोगों ने अपना वोट डाला

14:11 PM

हरियाणा पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए 4 जिलों में वोटिंग हो रही है. चुनाव में दोपहर 2 बजे तक लगभग 54% वोटिंग हुई.

13:00 PM

फरीदाबाद में 24% मतदान
फरीदाबाद के गांव पाली में सरपंच पद के इलेक्शन की वोटिंग जारी है. ऐसे में सभी ग्रामीण इसमें भाग ले रहे हैं. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस लगातार घोषणा कर रही है. वोट डालने के बाद भीड़ न करते हुए घर जाने के लिए लोगों से कहा जा रहा है. अब तक फरीदाबाद में 24% मतदान हुआ.

 

12:11 PM

हरियाणा पंचायत चुनाव में दोपहर 12 बजे तक लगभग 35% वोटिंग हुई. 

 

10:55 AM

पलवल में 8% मतदान
पलवल जिले में आज 263 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद और 2770 पंच पदों के लिए मतदान हो रहा है. पृथला ब्लॉक में मतदान की जिम्मेदारी संभाल रहे ड्यूटी मजिस्ट्रेट दीपेंद्र कुमार ने दिल्ली-एनसीआर से बातचीत करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है. सुबह 7 बजे ही मतदान शुरू हो गया था और पुलिस फोर्स की पूरी तैनाती की गई है. पलवल जिले में अब तक 8% के लगभग मतदान हो चुका है. 702 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 209 संवेदनशील और 313 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल किए गए हैं.

10:02 AM

पलवल के गांव बाता में EVM हुई खराब...
पलवल के गांव बाता में ईवीएम नहीं चलने से मतदान प्रभावित हुआ. आठ नंबर बूथ पर करीब 45 मिनट तक मसीन नहीं चली. तकनीकी खराबी के चलते ईवीएम मशीन से वोटिंग नहीं हो पाई. तकनीकी खराबी को दूर कर ईवीएम मशीन को चालू किया गया. मतदान न होने से मतदाताओं की लाइनें बूथ के बाहर लगीं.

09:56 AM

हरियाणा पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के  शुरुआती दो घंटे में 6 % वेटिंग हुई है.  अब तक 1 लाख 46 हजार 730 लोगों ने वोट डाले.

09:38 AM

फरीदाबाद के तिगांव में पंच-सरपंच के लिए वोटिंग हुई शुरू.तिगांव के राजकीय महाविद्यालय में मतदान करने के लिए सुबह सात बजे मतदाताओं का आना शुरू. मतदान केंद्र के गेट पर ही पुलिस द्वारा लोगों के ID कार्ड चेक किए जा रहे हैं.

08:58 AM

फतेहाबाद के गांव धागड में एक व्यक्ति के रीड की हड्डी में प्रॉब्लम होने के बावजूद भी खाट पर लेटकर मतदान करने पहुंचे.

08:56 AM

हिसार में 5% वोटिंग
हरियाणा में अब तक कुल 4.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं हिसार जिला में अब तक हुआ 5 प्रतिशत मतदान हुआ है. पलवल में 2.5, फतेहाबाद में 5.5, फ़रीदाबाद में 0.8 प्रतिशत मतदान हुआ है.

08:33 AM

हरियाणा में छोटी सरकार के लिए मतदान जारी
हरियाणा में तीसरे चरण में आज पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हो रहे हैं. हिसार जिलें में भी 300 से ज्यादा गांव में आज मतदाता छोटी सरकार यानि सरपंच और पंच के चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर कतार लगनी शुरू हो गयी है. 

08:19 AM

फतेहाबाद में सरपंच और पंच पद के चुनाव के लिए वोटिंग जारी
243 गांवों में सरपंचों के लिए 985 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं 16 सरपंचों को ग्रामीणों की आपसी सर्वसम्मति से चुना जा चुका हैं.

07:50 AM

पलवल में वोटिंग प्रक्रिया शुरू
पलवल में ग्राम पंचायत सरपंच और पंच पद के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लोग शांतिपूर्ण तरीके से लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है. पलवल जिले की बात करें तो यहां पर 263 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद के लिए मतदान हो रहा है, जबकि 2770 पंच पदों के लिए मतदान किया जा रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक चलेगा और आज ही सरपंच व पंच पद के मतदान का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.