Kisan Andolan 2.0 Live Update: हजारों की तादात में बॉर्डरों पर जुटे किसान, आज करेंगे 'दिल्ली कूच', इंटरनेट सेवा रात 12 बजे तक बंद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2120344

Kisan Andolan 2.0 Live Update: हजारों की तादात में बॉर्डरों पर जुटे किसान, आज करेंगे 'दिल्ली कूच', इंटरनेट सेवा रात 12 बजे तक बंद

Kisan Andolan 2.0 Live Update: किसान आंदोलन के चलते एक बार फिर से इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. 21 फरवरी रात 12 बजे तक अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट पर पाबंदी रहने वाली है. इसी के साथ पुलिस ने भी किसान के दिल्ली कूच को रोकने के लिए सभा तैयारियां कर ली हैं.

Kisan Andolan 2.0 Live Update: हजारों की तादात में बॉर्डरों पर जुटे किसान, आज करेंगे 'दिल्ली कूच', इंटरनेट सेवा रात 12 बजे तक बंद
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

21 February 2024
14:03 PM

Farmer Protest: अंबाला पुलिस ने जारी किया बयान
वहीं शंभू बॉर्डर के हालत पर अंबाला पुलिस ने बयान जारी किया है. बयान के अनुसार, 'पुलिस पर हमला करने के लिए युवाओं को लाठियों, पत्थरों, फेस मास्क और लोहे की ढालों से लैस किया जा रहा है. शंभू बॉर्डर पर भारी पथराव की संभावना है. अंबाला पुलिस के मुताबिक शंभू बॉर्डर पर 1,200 ट्रैक्टरों के साथ 10 हजार लोगो की भीड़ है, जिसमें पुलिस के बैरिकेड पर हमला करने के लिए संशोधित और मजबूत पोकलेन मशीनों और जेसीबी की भी व्यवस्था की गई है.'

 

 

13:13 PM

Haryana Budget 2024: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन आज, कार्यवाही जारी

13:11 PM

हरियाणा पंजाब दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग, दागे आंसू गैस के गोले

12:58 PM

आज फिर पुलिस ने किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले

आज जैसे ही किसानों ने शम्भू बार्डर पर आगे बढ़ने की कोशिश की तो हरियाणा पंजाब बार्डर पर तैनात फोर्स ने जोरदार कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़ दिए, जैसे ही गोले छोड़े गए वैसे ही किसान पीछे की तरफ भाग लिए. फोर्स की इस कार्रवाई के बाद किसान अपने नेताओं के कहने से रुक गए और आगे नही बढ़े. नेताओं ने कहा सरकार बातचीत की बात कर रही है, लेकिन ठोस बात करनी है तो प्रधानमंत्री या अमित शाह बात करें.

 

 

12:57 PM

दिल्ली के कालिंदी कुंज बॉर्डर पर पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बल भारी संख्या में तैनाती, सड़क पर लग रहा जाम

सरकार और किसानों के बीच हुई वार्ता विफल हो जाने के बाद आज बुधवार एक बार फिर किसानों का दिल्ली में मार्च है जिसको लेकर दिल्ली के बॉर्डर इलाके में पुलिस की चुस्त मुस्तैदी देखी गई। जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर है कालिंदी कुंज बॉर्डर की जहां दिल्ली पुलिस के भारी संख्या के साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.

 

11:57 AM

बृहस्पतिवार से शुरू होगी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा

कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी विषयों की शुरु होगी परीक्षा

शिक्षा विभाग ने परीक्षा का सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जनपद के कुल 59 परीक्षा केंद्रों में बैठेंगे 42,006 परीक्षार्थी

हाईस्कूल के 22,827 और इंटरमीडियट के 10,797 छात्र छात्राएं देंगे परीक्षा

सभी परीक्षा केंद्रों को 11 सैक्टर और 8 जोन में बांटा गया था

सभी केंद्र पर एक एक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त होंगे

11:55 AM

ग्रेटर नोएडा जिला अधिकारी कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन

किसानों ने तैयारी की पूरी, ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचेंगे किसान

ग्रेटर नोएडा जीरो पॉइंट पर किसान हुए एकजुट

ग्रेटर नोएडा अपराधी करके खिलाफ बोलेंगे हल्ला करेंगे

11:30 AM

नोएडा अथॉरिटी कार्यालय घेरने के मामले में 700 किसानों पर मामला दर्ज

18 जनवरी को किसानों ने अथॉरिटी पर जड़ा था ताला

46 नामजद सहित 700 किसानों पर मुकदमा दर्ज

भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में 18 जनवरी को जड़ा था ताला

नोएडा अथॉरिटी ने दर्ज कराई FIR

 

11:15 AM

हरियाणा पुलिस ने किसानों से की शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील, भारी मशीनों को हटाने के दिए आदेश

हरियाणा पुलिस किसानों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भारी मशीनरी जैसे जेसीबी, पोकलेन आदि का प्रयोग न करने की घोषणा का स्वागत करती है.  हरियाणा पुलिस की अपील- ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग ना करें प्रदर्शनकारी. कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग.

 

 

11:06 AM

किसान आंदोलन के चलते आज भी दिल्ली को भयंकर जाम का करना पड़ रहा सामना

डीएनडी पर बैरिकेड लगा कर सुरक्षाबल तैनात है, जिस से ट्रैफिक की गति बेहद धीमी हो गई है.

 

11:03 AM

दिल्ली बॉर्डर पर जाम, किसानों के दिल्ली पैदल कूच को लेकर पुलिस सतर्क

गुरुग्राम में दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर किसानों के पैदल कूच को लेकर पुलिस कि तरफ से सतर्कता बढ़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस कि तरफ से बैरिकेट करके वाहनों कि चेकिंग कि गई तो उससे जाम कि स्थिति उतपन्न हो गई. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस की तरफ से दिल्ली पुलिस से को कोरडीनेट कर बैरिकेड को हटवाया गया.

10:06 AM

दिल्ली मार्च से पहले हरियाणा की सीमाओं पर किसानों का भारी जमावड़ा

पंजाब और हरियाणा के किसानों का एक बड़ा जमावड़ा बुधवार को भी हरियाणा की सीमाओं पर जारी रहा। न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी तथा अन्य मांगों पर सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद किसान अपना विरोध दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच करने की तैयारी में हैं.

10:06 AM

Kisan Andolan: प्रदर्शनकारियों से हरियाणा पुलिस की अपील- JCB, पोकलेन हटाएं

10:05 AM

Kisan Andolan: दिल्ली कूच पर अड़े हैं किसान, रोकने के लिए पुलिस तैयार

09:54 AM

10th बोर्ड के एक दिन पहले स्टूडेंट ने की आत्महत्या

सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर छात्रों पर मानसिक दबाव काफी बढ गया है। इधर परीक्षा शुरू होने के ठीक दो दिन पहले शंकर विहार इलाके के आर्मी स्कूल एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. अभी छात्र के आत्महत्या किए जाने के सही कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.

09:54 AM

10th बोर्ड के एक दिन पहले स्टूडेंट ने की आत्महत्या

सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर छात्रों पर मानसिक दबाव काफी बढ गया है। इधर परीक्षा शुरू होने के ठीक दो दिन पहले शंकर विहार इलाके के आर्मी स्कूल एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. अभी छात्र के आत्महत्या किए जाने के सही कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.

09:09 AM

हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज

मौसम लगातार परिवर्तनशील है. आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है. मगर गेंहू की फसल के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है मौसम. पिछले दिनों में बढ़ते तापमान से फसलों के खराब होने की आशंका से परेशान थे किसान.

09:03 AM

हरियाणा से दिल्ली की ओर जाने वाले सिंघु बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा, धारा 144 की चेतावनी, बैरिकेडिंग और कंक्रीट स्लैब्स तैयार

आज किसानों के दिल्ली मार्च से पहले दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली की ओर प्रवेश करने वाले सिंघु बॉर्डर के chunk पर पहली पंक्ति में लगाई पंजाबी और अंग्रेजी में लिखी चेतावनी, लिखा धारा 144 है लागू किया उल्लंघन तो होगी कानूनी कार्रवाई

08:14 AM

गाजियाबाद: कांग्रेस की नेत्री डोली शर्मा पर जबरन मकान कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज

कांग्रेस नेत्री पर हुआ मुकदमा दर्ज. बता दें कि डॉली शर्मा की सास ने उन पर मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने जबरन मकान में घुसकर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

 

07:02 AM

इस वर्ष अगस्त सितंबर तक तैयार होगा भारत का सबसे बड़ा इको पार्क

दिल्ली के बदरपुर में बन रहे भारत के सबसे बड़े इको पार्क का निर्माण इस वर्ष अगस्त सितंबर तक पुरा कर लिया जाएगा।सोमवार को इसका निरीक्षण दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अधिकारियों के साथ किया और उन्होंने बताया कि इस पार्क के बनने के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

 

07:02 AM

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा- राजमार्गों पर ट्रैक्टर-ट्रेलरों का उपयोग नहीं किया जा सकता

किसान संगठनों के राष्ट्रीय राजधानी तक विरोध मार्च के आह्वान से पहले पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ शंभू सीमा पर डेरा डालने के लिए उन्हें फटकार लगाई और कहा कि राजमार्गों पर ट्रैक्टर-ट्रेलर का उपयोग नहीं किया जा सकता.

07:01 AM

गाजियाबाद में सेक्स रैकेट का खुलासा, विदेशी महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार

शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. इस दौरान पुलिस ने संचालिका सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यह महिला किर्गिस्तान की रहने वाली है. सात बार विदेश दौरा कर चुकी है विदेशी महिला. साढ़े तीन साल पहले खत्म हो चुका है महिला का वीजा.

 

06:10 AM

ट्रैक्टर मार्च निकाल 'दिल्ली कूच' करेंगे किसान, पुलिस ने जारी की एडवाजरी, 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

Kisan Andolan 2.0 Live Update: किसान आंदोलन के चलते एक बार फिर से इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. 21 फरवरी रात 12 बजे तक अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट पर पाबंदी रहने वाली है. इसी के साथ पुलिस ने भी किसान के दिल्ली कूच को रोकने के लिए सभा तैयारियां कर ली हैं.

 

Trending news