Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर INDIA गठबंधन द्वारा जीत का दावा किया जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी 295 सीट जीतने का दावा किया है, जिस पर हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने निशाना साधा. सैनी ने कहा कि राहुल गांधी के बयान में बचपना नजर आता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: सोनीपत में काउंटिंग की तैयारियां पूरी, जानें कब आएगा पहला रुझान


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज गुरुग्राम के सेक्टर 51 में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. CM सैनी ने कहा कि जहां एक और नरेंद्र मोदी देश का गौरव और सम्मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी देश का सम्मान और गौरव को कम करने का काम कर रहे हैं. एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीट मिलती हुई नजर आ रही हैं. कल यही  एग्जिट पोल चुनाव के नतीजों में तब्दील होगा. 


राहुल गांधी का बयान
हाल ही में राहुल गांधी ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इस दौरान उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के गाने का जिक्र करते हुए कहा था कि 'सिद्धू मूसेवाला का गाना है 295, हम 295 सीट जीतेंगे.'


हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत का दावा
एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी कुछ सीट हारती हुई दिख रही है, जिसपर मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर कमल खिलेगा. फिलहाल सभी राजनीतिक दलों और नेताओं द्वारा जीत का दावा किया जा रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद किसकी सरकार बनती है. 


Input- Devender Bhardwaj