Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा के लिए अपना प्रचार गीत "फिर लाएंगे केजरीवाल" लॉन्च कर दिया. इस गीत में बिजली, पानी की सब्सिडी और अन्य लाभों के बारे में बताया गया है, जो वर्तमान में आप सरकार दिल्ली के लोगों को मुहैया करा रही है. इसमें चुनाव से पहले आप के प्रमुख वादों का भी जिक्र किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह और निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त इलाज शामिल है. कार्यक्रम के दौरान कालकाजी से आप उम्मीदवार और सीएम आतिशी, पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में काम किया है और काम करने के लिए फिर से केजरीवाल को लाएंगे. इस कैंपेन सॉन्ग के साथ अब आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार और तेज होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में अपने काम को लेकर आम आदमी पार्टी जनता के बीच जा रही है और बीजेपी के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री को गाली दे रहे हैं. बीजेपी का एजेंडा गाली गलौच कर चुनाव जीतना है. दिल्ली को पता है बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में किसने काम किया है महिलाओं की बस यात्रा फ्री किसने की है, सीसीटीवी किसने लगाए, दिल्ली के दिल में केजरीवाल है और इसलिए वह फिर से केजरीवाल को लाएंगे. पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता चुनाव में उतरेगी. 


सेलिब्रेशन का चुनाव 
वहीं आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा यह चुनाव सेलिब्रेशन का चुनाव है, जो सॉन्ग है सेलिब्रेशन का प्रतीक है और गली मोहल्ले में बजाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है, न कोई एजेंडा है और न ही कोई नेता। उनके नेता सुबह उठते हैं और रात तक केजरीवाल को गाली देते हैं. वहीं केजरीवाल जो कहते हैं, वह करते हैं. चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता पूरी तरह तैयार है.


गालियां देकर चुनाव लड़ना बिधूड़ी का स्टाइल: ढांडा 
वहीं अनुराग ढांडा ने कहा, एग्जाम से वह डरता है जिसने तैयारी न की हो. आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से लोगों के लिए काम कर रही है. हमारा चेहरा स्पष्ट है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं और सभी 70 उम्मीदवार फील्ड पर है.अरविंद केजरीवाल पूरे बहुमत के साथ फिर से चुनकर आएंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा अपनी जगह छोड़कर नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने आ रहे हैं और वोट के लिए 1100 रुपाए बांट रहे हैं. रमेश बिधूड़ी नेताओं को गाली दे रहे हैं, उनका चुनाव लड़ने का यह स्टाइल है.


ये भी पढ़ें: Delhi Election Date Live: कुछ देर में होगा दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान