Jeewan Raksha Yojana: प्यारी दीदी योजना के बाद कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली की जनता के लिए एक और बड़ी घोषणा कर दी. इस दौरान पार्टी ने माना कि लोकसभा चुनाव में आप आदमी पार्टी का सात देकर उसने गलती की थी, लेकिन अब समझौता नहीं करेंगे.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद कांग्रेस ने विरोधी दलों को ढेर करने के लिए एक और घोषणा बम फोड़ दिया. बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय से जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को 25 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस देने की घोषणा की गई. इस दौरान राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के अलावा योगानंद शास्त्रीऔर किरण वालिया समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस ने वादा किया कि इस योजना के तहत दिल्ली के हर व्यक्ति को 25 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है, तो यह योजना लागू होगी. गहलोत ने यह भी बताया कि राजस्थान में भी उन्होंने जन स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी, जहां हर प्रकार का इलाज मुफ्त है और खर्च का वहन सरकार करती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी इसी तरह की व्यवस्था लागू करने का आश्वासन दिया है.
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें
गहलोत ने यह भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि लोग आम आदमी पार्टी की सरकार से बहुत परेशान हैं और कांग्रेस के प्रति उनकी उम्मीदें बढ़ रही हैं.
आम आदमी पार्टी के साथ कोई समझौता नहीं
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि लोकसभा के दौरान आप के साथ समझौता करना कांग्रेस की बड़ी भूल थी.उन्होंने कहा, गलती बार-बार दोहराई नहीं जाती. पार्टी इस बार आम आदमी पार्टी के साथ कोई समझौता नहीं करेगी. उन्होंने दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी.
उम्मीदवारों की घोषणा
बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि 22 प्रत्याशियों की सूची अभी बाकी है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी ने अभी तक 29 उम्मीदवारों की घोषणा की है.