Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. दिल्ली की 70 विधासभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को चुनाव होंगे. 10 फरवरी को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने ECI द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया. सभी नेता चुनावी मैदान में उतरने और जंग के लिए तैयार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव के ऐलान के बाद केजरीवाल ने किया जीत का दावा 
दिल्ली में चुनाव की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं. उन्होंने कहा कि आपके (जनता) जुनून के आगे इनके (विपक्ष) बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं. आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं. केजरीवाल ने कहा कि ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा. दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा. हम जरूर जीतेंगे. 


ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025 Full Schedule: दिल्ली में आचार संहिता लागू, 2 लाख वोटर्स पहली बार करेंगे मतदान


सिसोदिया ने की केजरीवाल को सीएम बनाने की अपील 
वहीं दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली की जनता को बधाई दी. उन्होंने आप द्वारा जनता के लिए ऐलान की गई लाभकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पांच फरवरी को झाड़ू चुनाव चिह्न पर बजट दवाएं और फिर से केजरीवाल को सीएम बनाएं. 


रमेश बिधूड़ी पर ECI के कार्रवाई की मांग- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले मतदान पर आप विधायक और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली के लोगों को उन लोगों को वोट देना चाहिए, जिन्होंने उनके लिए काम किया है. उन्हें उन लोगों को वोट नहीं देना चाहिए, जिन्होंने काम में बाधाएं पैदा की हैं. उनको वोट करें, जिन्होंने अच्छी शिक्षा दी, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दीं, मोहल्ला क्लीनिक बनवाए, विश्वस्तरीय स्कूल बनवाए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत का चुनाव आयोग रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो मैं मानूंगा कि भारत का चुनाव आयोग निष्पक्ष है और अगर वह कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो करेगी इसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाएं. 


ये भी पढ़ें: Delhi Election Date: दिल्ली में हो गया 'जंग' का ऐलान, इस दिन होगा मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट


8 फरवरी को दिल्ली को मिलेगी डबल इंजन की सरकार- BJP
वहीं बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट कर रहा कि 8 फरवरी को दिल्ली को डबल इंजन की सरकार मिलेगा. राजधानी के विकास को रफ्तार मिलेगा और दिल्लीवासियों को केंद्र की जनहित योजनाओं का उपहार भी मिलेगा. 


उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील- जेपी नड्डा
दिल्ली में चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. देश और प्रदेश के सर्वांगीण विकास, जनकल्याण और सुशासन को सुनिश्चित करने में इसकी अग्रणी भूमिका है. उन्होंने जनता से 'विकसित दिल्ली' बनाने और लोगों की उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा अंत्योदय के संकल्प के साथ दिल्ली के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है. 


ये भी पढ़ें: Delhi Election Top 10 Hot Seat: केजरीवाल से रमेश बिधूड़ी तक... जानिए दिल्ली के टॉप 10 सीट पर कौन-कहां से लड़ रहा चुनाव


दिल्ली में कब होंगे चुनाव, जानें पूरा शेड्यूल