Delhi Election 2025: दिल्ली में 24 घंटे आएगा नल से जल और लगेंगे 2.5 हजार ट्यूबवेल, अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2572496

Delhi Election 2025: दिल्ली में 24 घंटे आएगा नल से जल और लगेंगे 2.5 हजार ट्यूबवेल, अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने साफ पानी की आपूर्ति की शुरुआत की राजेंद्र नगर के एक घर से की, जहां उन्होंने घर में जाकर नल खोला और आम आदमी की तरह पानी पीकर इसकी गुणवत्ता का परीक्षण किया. 

Delhi Election 2025: दिल्ली में 24 घंटे आएगा नल से जल और लगेंगे 2.5 हजार ट्यूबवेल, अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

Arvind Kejriwal News: दिल्ली चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी की सरकार ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है.  आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जल्द ही 24 घंटे पानी की सप्लाई की जाएगी. इसकी शुरुआत उन्होंने राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी से की. इस दौरान उन्होंने वहां रहने वाले लोगों से मुलाकात की और उनके घरों से नल का पानी लेकर भी पीया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को बधाई आज बड़ा दिन है. हम सब लोगों का सपना था दिल्ली में 24 घंटे टोटी से साफ पानी आना चाहिए. आज इस सपने की शुरुआत हो रही है. इसकी शुरुआत राजेंद्र नगर से हो रही है. मैं कुछ घरों के अंदर गया, मैंने वहां नल से पानी पीया. 2015 में जब हमने दिल्ली की जिम्मेदारी संभाली थी, तब 50 से 60% दिल्ली में टैंकर से पानी मिलता था. यह 95 प्रतिशत अभी पाइपलाइन से पानी घरों में जा रहा है. 

साथ ही 24 घंटे पानी की सप्लाई के अलावा केजरीवाल ने 2,500 हजार ट्यूबवेल लगावाने का भी ऐलान किया है. साथ ही अरविंद केजरीवा ने यह भी कहा कि हम बीजेपी की तरह जुबानी जुमले नहीं करते काम करके दिखाते हैं

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 28 नाम फाइनल, AAP से CM आतिशी के सामने अलका लांबा

दिल्ली में 8 से 10 घंटे के पावर कट लगते थे, मैंने कहा था कि 24 घंटे बिजली दूंगा और हमने 24 घंटे बिजली कर दी. मेरा मकसद है 24 घंटे नल से साफ पानी और प्रेशर से पानी आए. 2020 के चुनाव में मैंने वादा किया था कि पूरी दिल्ली में कुछ साल में 24 घंटे साफ पानी देंगे.  

अरविंद केजरीवाल ने साफ पानी की आपूर्ति की शुरुआत की राजेंद्र नगर के एक घर से की, जहां उन्होंने घर में जाकर नल खोला और आम आदमी की तरह पानी पीकर इसकी गुणवत्ता का परीक्षण किया. 

पिछले कुछ महीनों से लोग गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत कर रहे थे, जिससे कई लोग बीमार हुए हैं. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल का यह कदम लोगों की चिंताओं को दूर करने और पानी की गुणवत्ता में सुधार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.